CHHATTISGARHSARANGARH
Sarngarh news : हनुमान जयंती में सारंगढ़ गढ़ चौक में होगा महा भंडारा
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज़/ हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी सारंगढ़ गढ़ चौक दक्षिण मुखी श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव अवसर पर हनुमान सेवा समिति गढ़ द्वारा धुमधाम से 23 अप्रैल मंगलवार को मनाया जा रहा है। इस शुभ दिवश के अवसर पर मंदिर में सुबह से भजन पुजन प्रसाद वितरण किया जावेगा। शाम 7 बजें से महा भंडारा शुरु होगा। हनुमान जन्मोत्सव समिति ने सभी श्रृद्धालुवों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या मे अपने परिवार इष्ट मित्रों सहित पधार कर भजन पुजन भोजन प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागीदार बनें।