आदर्श ग्राम पंचायत योजना की निकल रही हवा सरपंच है परेशान
सारंगढ़ । केंद्र सरकार नें ग्राम पंचायतो की विकास के लिए आदर्श ग्राम योजना लेकर आई जिसमें लगभग आदर्श ग्राम मे आने वाले पंचायतो को लगभग 40 से 50 लाख रुपये की सौगात दिया , ताकि – पंचायतो का विकास भरपूर हो सके । उस में जमीनी स्तर पर काम हुए लेकिन कुछ सालों तक उसके बाद से राशि लटकनी शुरू हो गई , ऐसा ही मामला नई जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सारंगढ़ जपं का है जहाँ लगभग करोडो रुपये रायगढ़ जिला की एक विभाग मे बंद है और मानो चाबी गुम हो गई हो, ऐसा कहानी बना हुआ है । सारँगढ़ जपं के ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास कार्य हुआ है । विगत वर्ष 2023 – 24 का निर्माण कार्य का राशि आज तक जारी नही हुआ है । कई विकास कार्य पूर्ण तो कई अपूर्ण है । अपूर्ण कार्यो को पूर्ण कराने के लिए करोड़ो की राशि लंबित है , जिसे जारी कर विकास कार्यों मे तेजी से काम कराया जा सकता है लेकिन विभाग जारी करने में कोताही कर रहा ।
2 करोड़ से अधिक की राशि लंबित
सारंगढ़ जपं मे लगभग 24 – 25 आदर्श ग्राम है जिनको राशि मिलना है जिसके लिए जपं सारंगढ़ नें कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा को लगातार कई बार लंबित राशि का भुगतान करने पत्र लिख रहा है , किंतु कई पत्र कई महीने बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार का कोई पहल नही किया गया है ।जिससे प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत आने वाले ग्रापंचायतों में विकास कार्य अवरुद्ध हो रहा है ।लगभग 2 करोड़ 11 लाख 98 हजार 370 रुपये लंबित है ।
कमिशन की रोटी के फिराख में आदिवासी विकास शाखा
सूत्र की माने तो बताया जा रहा कि – करोड़ों रुपये की लंबित राशि को जारी करने के लिए मोटी कमिशन का खेला को कारण बताया जा रहा है, फिलहाल जारी नहीं करने के कारण अब तक समझ नहीं आ रहा है कही ऐसा तो नहीं की अब नवीन जिला बन चूके सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिसकी वजह से अब दोहरा चरित्र अपना रही विभाग और मोटी रकम वसूल करने की नियत से रोक रखा यह राशि । एक तरफ प्रदेश के वित्त मंत्री और रायगढ़ के विधायक ओ पी चौधरी कहते है एक रुपये का कमिशन नहीं देना है और कोई मांगता है तो मुझे बताये लेकिन यहाँ तो सूत्र कमिशन की ओर इशारा कर रहा फिलहाल शासन के इस कार्यशैली से सरपंच सचिव नाराज हो चुके है – सरपँच सचिव ग्राम पंचायतो में विकास निर्माण कार्य का एजेंसी होता जिस तरह से 2023 – 24 का व्यय राशि का भुगतान आज तक नही हुआ । जिससे सरपंचों में काफी नाराजगी दिख रही है । निकटतम महीने में पंचायत चुनाव होना है , जिससे ग्राम पँचायत सरपँच सचिव को राशि उपलब्ध नही होने के कारण नाराजगी व्यक्त कर रहे है , यदि – शीघ्र ही राशि प्रदान नही किया जाता है तो विकास कार्य को पूर्ण कराना सम्भव नही है और चुनाव पश्चात और भी सरपंचों का हाल बेहाल हो जाएगा ।