CHHATTISGARHSARANGARH

बरभाठा (अ) में सतनाम सत्संग समारोह: गुरु घासीदास बाबा के चरणों में समर्पण

जनआशीर्वाद से अभिभूत मुकेश साहू जनपद पंचायत प्रत्याशी (BDC) ने लिया बाबा गुरु घासीदास एवं जनता से अर्शीर्वाद

सारंगढ़-बिलाईगढ़ न्यूज़/ सत्य, अहिंसा और मानवता के मार्गदर्शक परमपूज्य गुरु घासीदास बाबा के पावन चरणों में नमन करते हुए, पाँच दिवसीय सतनाम सत्संग समारोह में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस भव्य आयोजन में हजारों श्रद्धालु सत नाम पंथ की शिक्षा और विचारधारा से ओत-प्रोत हुए। बाबा के चरणों में मत्था टेककर उनकी कृपा और आशीर्वाद प्राप्त किया, जिससे मन, आत्मा और विचारों को नई ऊर्जा मिली।

सतनाम सत्संग में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब – सतनाम सत्संग समारोह में दूर-दूर से श्रद्धालु शामिल हुए। गाँव- गाँव, कस्बों और शहरों से आए धर्म प्रेमी लोगों ने बाबा के बताए सत्य, प्रेम और एकता के संदेश को आत्मसात किया। सत्संग के दौरान धर्मगुरुओं और वक्ताओं ने गुरु घासीदास बाबा के उपदेशों पर प्रकाश डाला और समाज में व्याप्त बुराइयों से दूर रहने का संकल्प दिलाया।

बुजुर्गों का आशीर्वाद, युवाओं का जोश – इस आयोजन में सम्माननीय बुजुर्गों, ऊर्जावान युवाओं, माताओं-बहनों और समस्त श्रद्धालुओं से भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनके द्वारा दिए गए स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद से मन अभिभूत हो गया। बुजुर्गों ने अपने अनुभवों और स्नेह से आशीष दिया, वहीं युवाओं का जोश और समर्पण देखकर भविष्य के उज्ज्वल समाज की कल्पना साकार होती दिखी।

सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश

यह सत्संग न केवल धार्मिक आयोजन था, बल्कि सामाजिक एकता, भाईचारे और प्रेम का प्रतीक भी बना। यहाँ सभी ने जाति, पंथ और समुदाय से ऊपर उठकर एकजुटता का परिचय दिया। गुरु घासीदास बाबा के सतनाम संदेश ने सभी को जोड़ने का कार्य किया, जिससे समाज में शांति और समरसता का भाव मजबूत हुआ।

आजन्म आभार और सतनाम पंथ के प्रचार का संकल्प

इस ऐतिहासिक आयोजन में मिले अपार स्नेह और आशीर्वाद के लिए मैं आजन्म आभारी रहूँगा। आप सभी का प्रेम और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। बाबा के आशीर्वाद और जनसमर्थन से प्रेरित होकर समाजहित, सेवा और सत्य के मार्ग पर चलने का संकल्प लेता हूँ।

हम सब मिलकर गुरु घासीदास बाबा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाएँगे और समाज में सत्य, प्रेम और एकता का प्रकाश फैलाएँगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button