सतनामी समाज ने निकाली शोभायात्रा सांई सेवा समिति ने किया स्वागत
सारंगढ़-बिलाईगढ़: सत्य के प्रणेता बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर भटगांव में शोभायात्रा का आयोजन
18 दिसंबर 2024, भटगांव: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के नगर पंचायत भटगांव में सत्य के प्रणेता बाबा गुरु घासीदास की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को सतनामी समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में ‘जय सतनाम’ का उद्घोष गूंजता रहा और ‘मानव-मानव एक समान’ का संदेश पूरे शहर में फैलाया गया।
शोभायात्रा प्रगति नगर से प्रारंभ होकर नगरभर में भ्रमण करती हुई सतनाम भवन के समीप समाप्त हुई। इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। खासकर, जब शोभायात्रा नया हटरी पहुंची, तो श्री साई मंदिर सेवा समिति के सभी सदस्य ने फूल माला और जल पिलाकर उसका स्वागत किया।
इस आयोजन में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एफ आर निराला, साई मंदिर सेवा समिति के सदस्य, प्रधान पाठक पंकज दुबे, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण के ब्लॉक नोडल संजीव राजेत्री, सीईओ जनपद पंचायत बिलाईगढ़ कमलेश नवरंग, युवा नेता राजकुमार सोनवानी, मनोज टंडन, टाइगर कुर्रे, और साई सेवा समिति के पंकज दुबे, राजेश केशरवानी, अनुप केशरवानी, शिव केशरवानी, मुन्ना वैष्णव, धनी पटेल, और रोहित वैष्णव सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह शोभायात्रा बाबा गुरु घासीदास के आदर्शों और उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था, जो समाज में समानता और भाईचारे का संदेश फैलाता है।