CHHATTISGARHSARANGARH

केसरवानी महिला समिति का सावन महोत्सव

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

सारंगढ़ । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केशरवानी महिला समिति ने सावन महोत्सव मनाया। कार्यक्रम शुरु हुई जिसमें केसरवानी सेवा समिति और महिलाओं ने मिलकर वृक्षारोपण किया । सभी महिलाओं ने सावन के झूले का आनंद लिया फिर केसरवानी भवन में भजन व अंताक्षरी कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी महिलाओं ने उत्साह से सभी कार्यक्रमों में भाग लिए । भजन में पूरी महिलाएं भोलेनाथ की भक्ति में डूबे । सांस्कृतिक अध्यक्ष श्रीमती रंजू केसरवानी की पूरी टीम ने बहुत ही सुंदर तरीके से एक गेम द्वारा सावन सुंदरी का चयन कराया। जिसमें हमार श्रीमती नीता दीदी को सावन सुंदरी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।उनको पूरी महिला समिति ने बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। फिर महामंत्री श्रीमती दीप माला सीताराम ने सभी का आभार व्यक्त किया और अंत में अध्यक्ष श्रीमती आभा नरेंद्र केसरवानी ने सभी की उपस्थिति एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

विदित हो कि – दूसरे दिन पुरी महिला समिति ने सावन की रिमझिम फुहारों के साथ पिकनिक का प्रोग्राम बनाया 

शक्ति , चांपा , खरसिया आस पास पांच दर्शनीय स्थल जिस में बहुत ही सुंदर व मनमोहक तुरतुरी धाम जिसमें भोलेनाथ का जंगल से आए हुए पानी का अभिषेक होते हुए दृश्य देखना , दर्शन करना सभी का मन प्रफुल्लित हो गया। इसके अलावा रानी सती , खाटू श्याम मंदिर, अष्टभुजी मंदिर , बोतल्दा झरना आदि जगहों का दर्शन करते हुए ,  हरियाली का रमणीक दृश्य देखते हुए सभी महिलाएं खुशी-खुशी अपने घर लौटी । अंत में अध्यक्ष श्रीमती आभा नरेंद्र केसरवानी ने भोलेनाथ से आगे ऐसे ही दर्शनीय स्थलों की दर्शन करने की कामना की व सभी को धन्यवाद दिया । केसरबानी महिला समिति की 21 महिलाएं इस दर्शनीय स्थल के लिए गई हुई थी । इनके द्वारा जहां एक तरफ धार्मिक स्थल का दर्शन किए वहीं दूसरी इन्होंने प्रकृति के मनोहरी स्वरूप से भी रूबरू हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button