CHHATTISGARH

भाजपा को बाय-बाय कह, ममता राजू सिंह ठाकुर कांग्रेस से बनी जनपद अध्यक्ष

बीजेपी के साथ हुआ बड़ा खेला, देखते रह गए मंत्री से लेकर कार्यकर्ता तक

विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े का चला जादू

मालाकार और कांग्रेस की रणनीति के आगे भाजपा का नहीं खिला कमल

वरिष्ठ बीडीसी राजकुमारी चंद्र कु नेताम उपाध्यक्ष निर्वाचित

25 सदस्यों में ममता को मिले 15 मत विपक्ष10, राजकुमारी चंद्र कु को मिले 14 मत विपक्ष 11

कांग्रेस का निकला विजय जुलूस, जय पंजा से गूंजा सारंगढ़

सारंगढ़ । सारंगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के कुर्सी में महिला नेतृत्व द्वय श्रीमती “ममता राजू सिंह ठाकुर” अध्यक्ष एवं श्रीमती राजकुमारी चंद्र कुमार नेताम उपाध्यक्ष की कुर्सी में बैठाल कर सही मायने में महिला सशक्तिकरण को चरितार्थ किया है। विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के सीट में कांग्रेस समर्थित महिला नेत्रियों ने जगह बनाई है।

जनपद पंचायत सारंगढ़ के चुनाव में कहीं ना कहीं भाजपा के साथ खेला हो गया है और भाजपा के कार्यकर्ता अपने नेतृत्व से ठगा महसूस कर रहे हैं। विधान सभा की तर्ज पर एक बार फिर सलवा जुडूम और सेटिंग की राजनीति के सामने पूरे जिले में जादू चलाने वाले ओपी चौधरी और जिला भाजपा नेतृत्व को भी नतमस्तक कर दिया है। प्रदेश और पूरे जिले में सारंगढ़ जनपद चुनाव में बीजेपी पूरी तरह से धराशाही नजर आई है।

प्राप्त सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के पास जहां मात्र 11 जनपद सदस्य थे वहीं बीजेपी जादुई आंकड़े 14 के साथ सैर में निकली बीजेपी जनपद सरकार बनाने का दो अध्यक्ष दावेदार के टॉप के पर्ची के साथ मंदिर में संकल्प ले चुकी थी। एकाएक कांग्रेस के “यू टर्न” ने बीजेपी का पूरा समीकरण बिगाड़ कर रख दिया और बीजेपी को अंतिम समय में बाय-बाय कहते हुए फिल्मी स्टाइल में श्रीमती ममता राजू सिंह ठाकुर अपने तीन जनपद सदस्यों के साथ जनपद पहुंचकर अध्यक्ष का फॉर्म भर सब को चौंका दिया

और कांग्रेस के 11 वोटो के साथ कांग्रेस से 15 मत पाकर अध्यक्ष निर्वाचित हुई और भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती रजनी चौक लाल पटेल को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। वही जनपद उपाध्यक्ष में पांच बार के निर्वाचित सबसे वरिष्ठ जनपद सदस्य चंद्र कुमार नेताम को उपाध्यक्ष बनाया गया।

“विधायक उत्तरी जांगड़े का चला जादू” – पूरे चुनाव में कांग्रेस की रणनीति के साथ एक बार फिर क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े का जादू चला तो वही जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार वरिष्ठ कांग्रेस जन और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का जोश ए जुनून चुनाव जीताने में कामयाब रहा।

“जनपद के बाहर जमकर हुई हुज्जत बाजी” – 1वोटिंग के दरमियान जनपद पंचायत के मुख्य द्वार में जनपद सदस्यों को अंदर जाने में कई तकलीफों का सामना करना पड़ा तो कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भीड़ते नजर आए, पुलिस बल भी उनके सामने कमजोर नजर आई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भीड़ में पुलिस बल के साथ भी धक्का मुक्ति की कहीं गालियों की बौछार तो कहीं हाथ मुक्कों की बारिश तो कहीं जिंदाबाद और मुर्दाबाद के गगनचुंबी नारों से जनपद परिसर गुंजायमान हो उठा,

विपक्ष में रहते हुए भी एक बार फिर कांग्रेस ने अपनी मजबूत कार्यकर्ताओं के साथ मजबूत पकड़ को साबित कर जीत का परचम लहराया तो भाजपा के कार्यकर्ता गुटों में बटे हुए दूर-दूर नजर आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button