शासकीय प्राथमिक शाला सुखापाली में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
बरमकेला राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शाला प्रवेश उत्सव हेतु शासन से निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में शासकीय प्राथमिक शाला सुखापाली में विद्यालय खुलने के प्रथम दिवस पर ही नव प्रवेशी बच्चों और सभी कक्षाओं के बच्चों को तिलक लगाकर, शासन से प्राप्त निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें और निशुल्क गणवेश देकर जलेबी से मुंह मीठा करा कर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर शाला के सक्रिय सदस्य लोकनाथ नायक के द्वारा बच्चों को विद्यालय में नियमित अध्ययन करने और उपस्थिती बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल ने बच्चों को स्टेशनरी सामग्री जैसे- स्लेट, पेंसिल,
रबर पेन, पहाड़ा, कलर और अभ्यास पुस्तिकाएं निःशुल्क प्रदान करने का विश्वास दिलाया और नियमित विद्यालय आने और मध्याह्न भोजन व विद्या अध्ययन का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया । उक्त अवसर सहायक शिक्षक धरणीधर सिदार और विकास कुमार भगत उपस्थित थे।