सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला में एसडीएम प्रखर चंद्राकर द्वारा जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक लिया

अस्पताल व्यवस्था का निरीक्षण कर संतुष्टि जाहिर किया
बरमकेला : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला में हाल ही में एसडीएम प्रखर चंद्राकर की अध्यक्षता में जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवधेश पाणिग्राही के द्वारा आगामी अस्पताल के विकास एवं सुचारु रूप से संचालन हेतु एजेंडा प्रस्तुत किया गया। मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य केंद्र में संचालित सेवाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन और सुधार के उपायों पर चर्चा करना था। प्रखर चंद्राकर ने स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन और वहां की व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की।
बैठक के दौरान एसडीएम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, जिसमें मरीजों को मिलने वाली सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था और स्टाफ के कार्यप्रणाली का आकलन किया गया। उन्होंने अस्पताल परिसर का दौरा करते हुए वहां उपलब्ध संसाधनों और उपकरणों की स्थिति का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर अस्पताल द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली और उनकी समस्याओं को सुना।
प्रखर चंद्राकर ने कहा कि सभी आवश्यक दवाएं और चिकित्सा उपकरण हमेशा उपलब्ध रहें। उन्होंने जीवनदीप समिति के सदस्यों से भी सुझाव मांगे ताकि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक कुशल और प्रभावी बनाया जा सके।
इस बैठक में एसडीएम ने साफ-सफाई और समयबद्ध सेवाओं पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया, साथ ही उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों को मरीजों की संतुष्टि को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। जीवनदीप समिति के सदस्यों और अस्पताल स्टाफ ने एसडीएम के सुझावों का स्वागत किया और सेवाओं में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर डॉ अवधेश पाणिग्राही, पीडब्ल्यूडी,आर.ई.एस, सीडीपीओ, सीएमओ,महिला बाल विकास,, जनपद के अधिकारी ,विद्युत कार्य को उनके विभाग से सहयोग कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश एसडीएम ने दिए उक्त बैठक के दौरान अस्पताल में डॉक्टर संजय पटेल, बीपीएम ईश्वर प्रसाद दिनकर, स्थापना लिपिक अशोक पटेल विकासखंड विभाग के अधिकारी विकासखंड के अधिकारीगण उपस्थित थे।