CHHATTISGARHSARANGARH

SDM प्रखर चंद्राकर नें की ओवरलोड गिट्टी से भरी गाड़ी पर कार्यवाही

Advertisement
Advertisement
Advertisement

सारंगढ़ – सारंगढ़ एस डी एम की काम करने का तौर तरीका ही अलग है यू ही नहीं उन्हें तेज तरार कहे जाते उनके लिए कोई छुट्टी नहीं अमूमन अधिकारी शनिवार और रविवार दिन आता है ।  तो छुट्टी मे चले जाते है फिर ऑफिस वर्क से बाहर हो जाते लेकिन सारंगढ़ sdm प्रखर चंद्राकर की बात करें तो उनके लिए छुट्टी ज्यादा मायने नहीं रखता इस बात को आप आज की कार्यवाही से अंदाजा लगा सकते है

संडे का दिन था sdm साहब नें गाड़ी निकलवाया और लात नाला चंद्रपुर की ओर दौरे पर निकल गए हरदी ग्राम के पास एक गिट्टी से भरी हाईवा आ रही थी जिसे रोककर जाँच किया गया जिसमे किसी प्रकार की कोई कागजात नहीं थी और साथ ही अत्यधिक मात्रा मे गिट्टी ओवरलोड भरी थी उसे तत्काल गाड़ी को जप्त कर उसी स्थान पर खड़ा कर दिया और अपने दौरे पर निकल गए और वापसी मे गाड़ी को कोतवाली थाना की शुपुर्द कर दिया गया बताया जा रहा की गाड़ी किसी तम्मना क्रेशर से गिट्टी लोडकर पासीद की ओर जा रहा था ।

जिसमे ना तो कागजात थी और मानक क्षमता से अधिक गिट्टी भरकर परिवहन किया जा रहा था इस तरह की कार्यावही काफ़ी सराहनीय है इससे पहले भी sdm  जब भी दौरे पर निकलते है तो कोई ना कोई कार्यवाही जरूर देखने को मिलती है अगर जिले मे ऐसे अधिकारी की तरह और दो चार अधिकारी फिल्ड मे उतरकर अवैध कार्य पर नजर डालने लग जाये तो काफ़ी हद तक सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की स्थिति सुधर सकती है फिलहाल अभी सड़को मे ओवरलोड की गाड़ियों की भरमार है जिससे आमनागरिक काफ़ी परेशान है और सबसे ज्यादा परेशान फ्लाई ऐश की गाड़ियों से है।

जहाँ नियम को दरकिनार कर परिवहन किया जा रहा है और खुलेआम सडक पर गिर रहा जिसकी धूल राहगीरों के लिए बीमारियों के साथ सडक दुर्घटना को कारण बना हुआ जिस पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button