
कोरबा जिले के गेवरा दीपका कोलफील्डस के आवासीय क्षेत्र में इन दिनों बड़े हिस्से में जल भराव के कारण लोग परेशान हैं। इस प्रकार की स्थिति को लेकर एसईसीएल पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
कोरबा जिले के गेवरा दीपका कोलफील्डस के आवासीय क्षेत्र में इन दिनों बड़े हिस्से में जल भराव के कारण लोग परेशान हैं। इस प्रकार की स्थिति को लेकर एसईसीएल पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। सावन के शुरुआत के साथ शुरू हुई बारिश ने एक बार फिर इस इलाके को पानी पानी कर दिया। पिछले वर्षों से बनी हुई समस्या एक बार फिर लोगों के सामने आ गई। मुख्य मार्ग से लेकर प्रगति नगर कॉलोनी पानी से लवरेज हो गई।
एसईसीएल कर्मचारियों के मकान के भीतर तक पानी घुस गया। कुल मिलाकर इस स्थिति ने हर किसी को परेशानी में डाला। एसईसीएल के अधिकारी से लेकर कर्मचारी के परिजन के अलावा इस इलाके पर आधारित होकर अपना कामकाज करने वाला वर्ग मुश्किल में फस गया। समस्या के चलते कामकाज पर असर पड़ा। क्षेत्र के भाजपा पार्षद अरुनीश तिवारी ने दायित्व निभाते हुए क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि समस्या का निराकरण करने के नाम पर करोड़ों खर्च किए गए लेकिन ईमानदारी नहीं दिखाई गई। वर्तमान में जो तस्वीर बनी हुई है वह उसी का नतीजा है इसलिए जांच के साथ दोषियों पर कार्रवाई होना चाहिए।
पार्षद ने बताया कि यह स्थिति हर साल होता है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है कॉलोनीवासी जल भराव से काफी परेशान है ऐसे में घर के अंदर कीड़े सांप और गन्दी अंदर प्रवेश कर रहे हैं ऐसे में वो उनका दिन काटना बड़ा मुश्किल हो।गया है। एसईसीएल कॉलोनी के मकान में लगभग 2 फीट तक पानी का प्रवेश हो जाने के कारण वहां पर रखा हुआ घरेलू उपयोग का काफी सामान खराब हो गया है। एक प्रकार से आपात स्थिति निर्मित हो गई है। लोगों को घर में घुसे पानी को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन चुनौती इस बात की है कि जो सामान नष्ट हुआ है उसकी भरपाई कैसे हो। सवाल किया जा रहा है कि प्रबंधन की गलतियों के कारण जो नुकसान हुआ है क्या उसकी रिकवरी करने के लिए कोई योजना है।