
सी.पी.एम. कला एवम् विज्ञान महाविद्यालय सारंगढ़ के NSS इकाई के द्वारा 7 दिवसीय के विशेष शिविर के आयोजन का आज अंतिम दिवस पर दिनांक 20/11/2024 को प्राथमिक शाला/माध्यमिक शाला गाताडीह सारंगढ़ में समापन किया गया जिसमें सी.पी.एम. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के चेयरमैन श्री के.के.जायसवाल जी, गाताडीह/नूनपाली के सरपंच,
भजन गायिका सुश्री मथुरा चंद्रा जी, माध्य.शा. गाताडीह की प्रधान पाठिका सुश्री स्नेहलता ख़ल्खो जी और सहायक शिक्षिका सुश्री जांगड़े मैम जी, प्रा. शा.गाताडीह के प्र.पा.श्री दिनेश देवांगन जी, सी.पी.एम. महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक गण श्री ऋषि शुक्ला एवं श्री दिलीप निराला, कार्यक्रम अधिकारी दीपक सिंह ठाकुर,सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सपना श्रीवास व सुश्री चंदा टंडन,
तथा सी.पी.एम. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के समस्त स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही। सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर श्री जायसवाल जी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा समस्त स्वयं सेवक के प्रशंसनीय उत्साह के बीच सात दिवसीय शिविर की समापन की घोषणा की तथा आने वाले NSS के कार्यों के लिए सभी वॉलेंटियर को प्रेरित किया और बधाई दी।