भीषण गर्मी का कहर, छत्तीसगढ़ में हीटवेव से दो और लोगों की गई जान
देश में बढ़ती गर्मी के प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल सा हो गया है। लगातार पारा चढ़ने से लोगों की जान जा रही है।
बिलासपुर। देश में बढ़ती गर्मी के प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल सा हो गया है। लगातार पारा चढ़ने से लोगों की जान जा रही है। देश में इस वक्त कई शहर गर्मी से उबल रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश का हाल भी कुछ ऐसा ही है। बता दें कि यहां भी गर्मी से मौतों का सिलसिला चल पड़ा है। आज शुक्रवार को बिलासपुर संभाग में हीट वेव की चपेट में आकर 2 लोगों की मौत की बड़ी खबर सामने आई है
मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि भीषण गर्मी के चलते रोड लाइंस में काम कर रहे मजदूर और महिला बेहोश होकर गिर पड़े। दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है।
वहीं बिलासपुर के अलावा हीटवेव का असर कवर्धा में भी देखने को मिला है। बता दें कि यहां भी एक शराब दुकान के पास एक युवक का शव बरामद हुआ। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हीटवेव के चलते युवक की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि यह मामला कुंडा थाना पुलिस जांच में जुटी है।