NATIONAL

शिवजी का प्रिय माह सावन इन कारणों से होगा और अधिक शुभ, शुरुआत और समाप्ति दोनों सोमवार के दिन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

शिवजी (Shiv) के प्रिय माह सावन में की गई उपासना से भोलेनाथ (Bholenath) शीघ्र प्रसन्न होते हैं. वहीं इस वर्ष सावन (Shravan) की शुरुआत और समाप्ति दोनों की बहुत शुभ (Shubh) रहने वाली है

हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में सावन का महीना बहुत पवित्र होता है. साथ ही यह शिवजी (Lord Shiva) का प्रिय महीना भी है. यही कारण है कि सावन का पूरा महीना आध्यात्मिक उत्सव के समान लगता है. कई जगहों पर तो सावन के महीन में मेला (Sawan Mela) आदि का आयोजन भी होता है.

शिवभक्त सावन के महीने में शिवजी के मंदिर (Shiv Mandir) और शिवालयों में जल डालने के लिए जाते हैं, कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2024) शुरू होती है और ज्योतिर्लिंगों (Jyotirlinga) में भक्तों का अंबार लगा होता है. सावन के इस अद्भुत मास में भक्त अपने सामर्थ्यनुसार भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत, उपवास, पूजा, अभिषेक, जलाभिषेक (Jalabhishek) और मंत्र जाप आदि करते हैं.

वैसे तो सावन का महीना सभी माह में बहुत ही महत्वपूर्ण है. लेकिन इस वर्ष सावन कई मायनों में अधिक खास और शुभ रहने वाला है. इसका कारण यह है कि सावन महीने की शुरुआत और समाप्ति दोनों सोमवार के दिन से ही हो रही है. सावन और सोमवार दोनों ही शिवजी को समर्पित है.

कब से शुरू हो रहा है सावन का महीना (Sawan Month 2024 Date)

पंचांग (Hindu Calendar 2024) के अनुसार सावन का महीना आषाढ़ (Ashadha 2024) माह खत्म होते ही शुरू हो जाता है. इस वर्ष सावन की शुरुआत 22 जुलाई 2024 से हो रही है और 19 अगस्त 2024 को यह समाप्त हो जाएगा. सावन माह की प्रतिपदा तिथि का आरंभ 21 जुलाई दोपहर 03: 47 मिनट से होगी और 22 जुलाई को दोपहर 01:11 पर प्रतिपदा तिथि समाप्त हो जाएगी. उदायतिथि के अनुसार सावन का महीना 22 जुलाई से मान्य होगा.

सावन की शुरुआत और समाप्ति दोनों सोमवार के दिन (Sawan 2024 Start and End)

सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है और इसकी समाप्ति 19 अगस्त को होगी. 22 जुलाई और 19 अगस्त इन दोनों तिथियों में सोमवार का दिन रहेगा. बता दें कि वैसे तो सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा-उपासना (Shiv Puja) और व्रत के लिए समर्पित है. लेकिन सावन में पड़ने वाले सोमवार का महत्व कई गुणा बढ़ जाता है. इसे सावन सोमवारी भी रहते हैं.

कई लोग जो सावन के पूरे महीने में सोमवारी व्रत करने में असमर्थ होते हैं, वे सावन के पहले और अंतिम सोमवार (Sawan Last Monday) का भी व्रत रखते हैं. इसी के साथ इस बार सावन के महीने में पूरे 5 सोमवार पड़ने वाला है, जोकि इसके महत्व को और अधिक बढ़ा रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button