SARANGARH
श्रवण टण्डन सारंगढ-बिलाईगढ़ के नए संयुक्त कलेक्टर
सारंगढ राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के तहत राज्य प्रशासनिक सेवा 2015 बैच के अधिकारी श्रवण कुमार टण्डन को प्रशासनिक व्यवस्था के तहत महासंमुद जिले से सारंगढ-बिलाईगढ़ जिले में स्थानांतरित किया गया है।
ज्ञात हो कि श्रवण टण्डन पूर्व में सारंगढ एसडीएम के पद पर पूर्व में भी कुछ महीनों के लिए रह चुके हैं।