लग्जरी कार से इमारती लकड़ी की तस्करी: पुलिस ने एक लाख की कीमती लकड़ी किया जब्त, आरोपी तस्कर भी गिरफ्तार
![](https://prakharaawaj.com/wp-content/uploads/2024/12/d84489ab-ab78-4b4f-94ac-72e6be01cc79_1733728079435-638x470.jpg)
बलरामपुर जिले में पुलिस ने अवैध इमारती लकड़ी की तस्करी का पर्दाफाश किया है। छतवां गांव की ओर से आ रही एक सफेद रंग की इनोवा कार से लकड़ी की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान कार्रवाई की। गाड़ी को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक रामानुजगंज और विजयनगर पुलिस की ज्वाइंट टीम ने नाकेबंदी की थी। इस दौरान दौरान आरोपी लकड़ी तस्कर ने तेज रफ्तार में भागने के चक्कर में एक वाहन को भी टक्कर मार दी। पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से पीछा किया और आरोपी को पकड़ा।
![सफेद रंग की इनोवा कार से लकड़ी की तस्करी की जा रही थी।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/09/8e1aab8f-8976-47c5-aa49-cddecd9dafe3_1733728079441.jpg)
सफेद रंग की इनोवा कार से लकड़ी की तस्करी की जा रही थी।
रामानुजगंज थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि रात में विजयनगर चौकी को मुखबिर से सूचना मिली थी। एक सफेद रंग की कार इनोवा वाहन में इमारती लकड़ी को लेकर जाया जा रहा है, जिसकी सूचना पर चौकी विजयनगर और थाना रामानुजगंज की संयुक्त टीम ने नाकेबंदी की।
इस दौरान कार में सवार एक आरोपी को पकड़ा गया। वाहन में लोड 12 नग साल की लकड़ी को जब्त किया है। जब्त लकड़ी की कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी गई है। साथ ही इनोवा कार CG 12 5216 को थाने में लेकर आई है।