
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 जनवरी 2025/ समाज कल्याण विभाग सारंगढ़ जिले में योग के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित किए जाने तथा स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने हेतु कोसीर और सरिया में निशुल्क योगाभ्यास केंद्र का संचालन प्रारंभ किया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के सभी ग्रामीण और नगरीय निकायों में समुदाय के सहयोग से निःशुल्क योगाभ्यास केंद्र प्रारंभ किया जा रहा है। यह केंद्र तीनों पीढ़ी के लोगों हेतु पूर्णतः निशुल्क है। योगाभ्यास केंद्र में प्रत्येक सप्ताह विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित जाएंगी तथा सफल प्रतियोगियों को सम्मानित किया जाएगा।
संचालित योगाभ्यास और में प्रतिदिन छत्तीसगढ़ योग आयोग से प्रशिक्षित एवं पंजीकृत योगसाधक प्रशिक्षक योगाचार्य योगेश पटेल द्वारा कोसीर में तथा योगाचार्य प्रशिक्षक यज्ञसैनी प्रधान द्वारा नगर पंचायत सरिया में निःशुल्क योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। हम होंगे कामयाब अभियान के अंर्तगत जिले का समाज कल्याण विभाग लगातार जन जागृति कार्यक्रमों एवं अभियानों का आयोजन कर रहा है। योगाभ्यास केंद्र प्रारंभ होने से क्षेत्र में योग में रुचि रखने वाले नागरिकों में हर्ष व्याप्त है।