रायगढ़ लोकसभा सांसद राधे श्याम राठिया से पत्रकारों की खास बातचीत, जानिए क्या कहा उन्होंने प्रेस वार्ता में

सारंगढ़ न्यूज़ / नगर के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया का आगमन हुआ। इस दौरान पत्रकार सर्किट हाउस में ही थे। जिला महामंत्री अजय गोपाल से चर्चा करने के बाद राठिया जी प्रेस वार्ता देने के लिए तैयार हुए। प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार भरत अग्रवाल, रामकिशोर दुबे, ओंकार केसरवानी, गोल्डी नायक, राजेश यादव, गोविंद बरेठा, राहुल भारती, कमल चौहान और अन्य पत्रकार उपस्थित थे ।
सांसद राधेश्याम राठिया जी ने सभी पत्रकार साथियों का अभिवादन किया। सांसद महोदय से कियें गयें प्रश्न जिसमें जिले के वरिष्ठ पत्रकार भरत अग्रवाल ने कहा श्रीमान आपका आगमन अचानक सारंगढ़ हुआ, राठिया जी ने उत्तर देते हुए कहा कि – प्रधानमंत्री जी के निर्देश पर सदस्यता अभियान को लेकर सारंगढ़ में बैठक लेने हेतु आगमन हुआ है। भाजपा के देशव्यापी सदस्यता अभियान को लेकर मैं आया हूं।
विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी भाजपा सदस्यता अभियान की ओर अग्रसर है। आज भाजपा कार्यकर्ताओं की तपस्या और त्याग के बल पर ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। हमने कभी विचार धारा के साथ कोई समझौता नहीं किया जिसके पीछे मोदी जी की मकसद यह है कि – हम भारत को विश्व गुरु बनाने में सफल हो सके । स्वतंत्रता के बाद जो नीतियां थी, वह देश के अनुकूल नहीं थी । राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी दिन रात कार्य कर रहे हैं , हमें भी उनके संकल्प को पूरा करने के लिए इस कार्य को पूरी निष्ठा से पूर्ण करना होगा ।
आज देश में और प्रदेश में हमारी सरकार है, सत्ता हमारे लिए सदैव सशक्त राष्ट्रनिर्माण का साधन रहा है , ना की सुख भोगने का साधन। क्या सदस्यता अभियान के लिए आप सभी को टारगेट दिया गया होगा ? वह टारगेट क्या है ?
सांसद महोदय ने बताया कि – सभी सांसदों को 20 हजार, विधायकों को 10 हजार, नपा, ननि, नपं अध्यक्षों को 5 – 5 हजार सदस्य बनाने होंगे। पार्टी की सदस्यता ऑन लाइन की जाएगी या ऑफलाइन इस बार भी सदस्यता ऑनलाइन होगी सदस्य बनाने जाते समय सरकार की उपलब्धियां को आमजन को बताना, गांव के अंतिम छोर में निवास करने वाले आम लोगों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है ।
भरत अग्रवाल एवं ओमकार केसरवानी ने सारंगढ़ नगर पालिका के द्वारा गौरव पथ का टेंडर हो जाने के बाद 15 करोड़ की राशि वापस जाना किस बात का प्रतीक है ? राज्य सरकार कहीं ना कहीं इस प्रक्रिया में कोई कमी पाई है, जिसके चलते यह राशि वापस चली गई होगी।
5 करोड रुपए के विभिन्न कार्यों की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी होने के बाद ठेकेदार को कार्यादेश जारी कर दिया गया था, वह राशि भी वापस हो गई ऐसा क्यों ? हो सकता है कि – इस में कोई कमी थी या ठेकेदार के द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया था जिसके कारण यह राशि वापस हो गई होगी। वैसे हमारे माननीय मंत्री ओपी चौधरी उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी हर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य योजना बनाने के साथ राशि की स्वीकृति कर रहे हैं। विकास कार्यों के लिए प्रदेश में पैसे की कमी नहीं है।
संपादक गोल्डी नायक ने सारंगढ़ जिला मुख्यालय होने के बाद भी पत्रकारों के लिए पत्रकार भवन नहीं है पूर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री जब इस क्षेत्र से सांसद चुने गए थे तब सारंगढ़ में आयोजित पत्रकार सम्मान कार्यक्रम में हम सभी के सम्मुख उन्होंने पत्रकार भवन के लिए राशि की घोषणा की थी क्या आपके द्वारा भी पत्रकार भवन के लिए पहल की जाएगी, इसके लिए आप क्या कहना चाहेंगे ? इस विषय पर मैं माननीय मुख्यमंत्री से मिलुंगा और उनसे चर्चा करूंगा की सारंगढ़ के पत्रकारों के लिए भवन बना कर देवें।
वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर दुबे ने सारंगढ़ में रेल लाइन की वर्षों पुरानी समस्याओं पर प्रश्न किया जिस पर सांसद महोदय ने भारत के रेल मंत्री की व्यवस्थित कार्य प्रणाली की जानकारी देते हुए निरंतर रूप से सारंगढ़ रेल लाइन की मांग रेल मंत्री जी से रखी गई है बताया जिस पर रामकिशोर दुबे जी ने पूछा मांग तो निरंतर की जा रही है उसे अमलीजामा कब पहनाया जाएगा उसके लिए हम सभी प्रयासरत हैं कहते हुए उन्होंने बैठक में जाना है इसलिए मैं आप लोगों को और ज्यादा समय नहीं दे पाऊंगा कहते हुए सभी पत्रकार साथियों का अभिवादन किया।
पत्रकार वार्ता में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नए भाजपा जिला अध्यक्ष और सारंगढ़ जिला मुख्यालय की प्राथमिकता पर भी पत्रकारों ने प्रश्न किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ जवाहर नायक, अरविंद हरिप्रिया, भुवन मिश्रा, ज्योति पटेल, अजय गोपाल, अमित अग्रवाल, चिंता साहू, हरिनाथ खूंटे, मनोज जायसवाल, देवेंद्र रात्रे के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।