सारंगढ़ सब्जी मंडी मैं स्टेट बैंक और शांति सेवा समिति ने किया चिल्लहर का वितरण
आम जनता या व्यापारियों को नहीं होगी चिल्लहर की समस्या – लालबाबू गुप्ता मैनेजर
सारंगढ़ । सारंगढ़ नगर स्थित दैनिक सब्जी मंडी में सारंगढ़ भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा सारंगढ़ व नगर की अग्रणी समाजिक संस्था श्री शांति सेवा समिति सारंगढ़ के द्वारा संयुक्त रूप से कल सारंगढ़ के दैनिक सब्जी मार्केट में जहां विगत कई महीनों से चिल्हर की समास्या से व्यवसायी बंधुओ के साथ ही आम लोगों को खरीददारी करने पर चिल्हर ना मिलने से परेशान होना पड़ता था, जिसे देखते हुए सारंगढ़ नगर के व्यवसायी व समाजसेवी श्री शांति सेवा समिति सारंगढ़ के संयोजक महेन्द्र अग्रवाल की पहल से भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा सारंगढ़ के शाखा प्रबंधक लाल बाबू गुप्ता के द्वारा चिल्हर की समास्या को दूर करने हेतु 1 रुपए 2 रुपए व 20 रुपए के सिक्कों का वितरण किया गया।
यहां उल्लेखनीय है कि वर्तमान में चिल्हर नोट व सिक्कों को लेकर जहां दुकानदारों के साथ ही आम लोगों को खरीददारी करने में काफी परेशान होना पड़ता था जिसे देखते हुए सारंगढ़ नगर की समाजिक संस्था श्री शांति सेवा समिति सारंगढ़ के संयोजक महेन्द्र अग्रवाल व भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा सारंगढ़ के प्रबंधक लाल बाबू गुप्ता के संयुक्त पहल से व्यवसायी वर्ग के साथ ही आम लोगों को काफी राहत मिली है। समाजसेवी महेन्द्र अग्रवाल व शाखा प्रबंधक लाल बाबू गुप्ता ने कहा कि भविष्य में भी चिल्हर की समस्या होने पर इसी तरह की सेवाएं दी जाएगी।
उक्त अवसर पर सारंगढ़ सब्जी मार्केट के व्यापारी बंधुओ के साथ ही श्री शांति सेवा समिति सारंगढ़ के महेन्द्र अग्रवाल, भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा सारंगढ़ प्रबंधक लाल बाबू गुप्ता, बैंक के अकाउंटेंट सुमित जी की विशेष उपस्थिति रही।
आम जनता और व्यापारियों को चिल्लहर की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा, एसबीआई बैंक की संस्था हमेशा हर संभव प्रयास करेगी।
लाल बाबू गुप्ता
स्टेट बैंक मैनेजर शाखा सारंगढ़