वृद्धाश्रम मे स्टेट बैंक व शांति सेवा समिति ने स्वच्छता एवम् वृक्षारोपण कार्यक्रम किया
सारंगढ़ न्यूज़/जिला अग्रणी बैंक “भारतीय स्टेट बैंक सारंगढ़” प्रबंधक सुरेश दमके, महेंद्र केजरीवाल “श्री शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़” मुकेश दास शर्मा व अनुदत्त शर्मा, सभी ने पूरी टीम भावना के साथ वृद्धाश्रम में सफाई एवं वृक्षारोपण कर नाश्ता वितरण किया साथ ही वृद्धाश्रम में एक “पेंड़ माँ के नाम” पर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता संवाद एवम सुरेश दमके जी द्वारा उपस्थित सभा जनो को स्वच्छता की शपथ दिलाई उन्होंने कहा कि अगर हम स्वस्थ और स्वच्छ रहेंगे और अपने आसपास को स्वच्छ रखेंगे तो कहीं ना कहीं आसपास का पर्यावरण स्वच्छ और सुरक्षित होगा जिसका प्रभाव और उसका लाभ हमें हमारे अगली पीढ़ी को मिलेगा महेंद्र केजरीवाल ने कहा कि यह हम सब की जोबदारी है कि हम अपने आसपास अपने घर मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों को कैसे स्वच्छ रखें गंदगी फैलाने से बच्चे और वृक्षारोपण के माध्यम से स्वच्छ वातावरण तैयार करें यह कार्यक्रम केवल वृक्षारोपण और साफ सफाई तक सीमित नहीं है इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी संदेश रूपी उक्त कार्य को आगे बढ़ाने के लिए अपील कर आपके बीच जागरूकता पैदा करना भी चाहते हैं। उक्त कार्यक्रम के पश्चात सभी वृद्धजनों को फल एवम नास्ता का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में पूर्व में लगाये गए पेंड़ो की भी देखभाल की गई साथ ही उक्त कार्यक्रम से सभी वृद्धजनो को काफी आत्मीय खुशी प्राप्त हुईI कार्यक्रम संचालको ने सभी का आभार व्यक्त किया।