सूरजपुर : डीजल टैंकर की चपेट में आई स्कूटी, 10 वर्षीय बच्चे की मौत, मां गंभीर रूप से घायल

सूरजपुर, छत्तीसगढ़ | 12 जून 2025
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक मासूम की जान ले ली और उसकी मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह हृदय विदारक घटना भटगांव थाना क्षेत्र के कपसरा इलाके में उस समय हुई जब एक डीजल टैंकर ने तेज रफ्तार में स्कूटी सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी।
हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां को गंभीर चोटें आई हैं। महिला की नाजुक हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
टैंकर चालक गिरफ्तार
घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन लटोरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में घेराबंदी कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और टैंकर को जब्त कर लिया गया है।
घर में पसरा मातम
इस हादसे के बाद मृतक बच्चे के घर में कोहराम मच गया है। परिवार और मोहल्ले में शोक की लहर है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।
पुलिस का बयान
भटगांव थाना पुलिस के अनुसार, “टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चा मौके पर ही दम तोड़ बैठा। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।”