सीएमएचओ डॉ पाणिग्राही के द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण
सारंगढ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्राही ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक नंदलाल इजारदार के साथ विकासखंड बिलाईगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसीवां, गाताडीह एवं भटगांव का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों के स्टोर रूम, लैब, ओपीडी, आईपीडी सहित रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया ।
सीएमएचओ ने स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती मरीजों से सहानुभूति पूर्वक चर्चा करते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ ही संस्था प्रभारियों को सर्प दंश, बिच्छू दंश, डॉग बाइट सहित मानसून काल में होने वाली जल जनित मौसमी बीमारियों की दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत शाखा कर्मचारियों से बातचीत करते हुए एक्सपायरी दवाइयों को हटाने, प्रत्येक प्रसव का पार्टोग्राफ तैयार करने, ऑनलाइन रिपोर्टिंग समय पर प्रस्तुत करने, स्वास्थ्य केंद्र में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रचार सामग्रियां प्रदर्शित करने के निर्देश दिए ।
डॉ पाणिग्राही ने सभी प्रभारियों को निर्देश दिया कि प्रसव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो एवं 24 घंटे प्रसव सेवा उपलब्ध हों साथ हितग्राही मूलक भुगतान समय पर किए जाएं । पीएचसी गाताडीह में कम प्रसव पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रति माह कम से कम 10 प्रसव कराने के निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान चर्चा कर कर्मचारियों को निर्धारित समयावधि उपस्थित रहकर स्वास्थ्य सेवाएं देने तथा नियमित रूप से जीवन दीप समिति के बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य केंद्रों की आवश्यकताओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए ।