
कवर्धा । दिव्या ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा तीन दिवसीय हरि कथा का आयोजन जिला कबीरधाम के ग्राम इंदौरी में 1 से 3 अक्टूबर तक किया गया, जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु पहुंचे।
आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी अखिलेशानंद द्वारा सत्संग प्रवचन और भजन के माध्यम से मानव जीवन और शाश्वत भक्ति का व्याख्यान किया और कहा मनुष्य का जीवन तभी सफल है, जब जीव ब्रह्म ज्ञान को प्राप्त कर अपने वास्तविक जीवन और मानसिक तनाव को दूर करे, मानसिक तनाव का समाधान ईश्वर का ध्यान है, ईश्वर को जाने बिना मनुष्य का आचरण और स्वभाव नहीं बदल सकता । इसलिए हम ऐसे ब्रह्मा निष्ट सतगुरु की तलाश करें, जो ईश्वरीय ज्योति का दर्शन करा दे, तभी हमें सही दिशा का ज्ञान होगा और दशा बदलेगी।
इसी कार्यक्रम के दौरान स्वामी अखिलेशानंद ने कवर्धा में डिप्टी सीएम श्री विजय शर्मा से भेंट वार्ता की और अखंड ज्ञान पत्रिका देकर आध्यात्मिक चर्चा के साथ शुभ कामनाएं भी दी। दिव्य ज्योति परिवार के कार्यकर्ता (पार्षद) नरेंद्र देवांगन, संतोष साहू, योगेश साहू, रामचरण, शेरसिंह, भागबली राजेश, गिरधारी, संजय और युवा परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।