CHHATTISGARH

थरगांव हत्या कांड मामला परिवार में इकलौते बचे मृगसेनजीत ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंप कर की यह मांग

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

बिलाईगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सलीहा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत थरगांव में एक ही परिवार के 5 लोगो की निर्मम हत्या कर पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने मृतकों के घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया था। इस हत्याकांड के बाद उक्त परिवार में इकलौते बचे मृगसेनजीत साहू ने आज बिलाईगढ़ एसडीओपी विजय ठाकुर को ज्ञापन दिया है और आवेदन में कहां है कि मेरे पिता हेमलाल साहू,

माता जगमोती साहू, बहन मीरा साहू, बहन ममता साहू और भांजा प्रत्यूश साहू कुल पांच लोगों की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी गई जिसमें हत्या करने वाले मेरे पड़ोसी मनोज कुमार साहू ने घटना को अंजाम देने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है सारी चीज देखने के बाद अन्य व्यक्तियों का इस घटना में शामिल होना प्रतीत होता है घटना के स्थान को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे एक ही व्यक्ति के द्वारा कुल्हाड़ी से पांच लोगों का हत्या कर पाना संभव नहीं है फर्श और टाइल्स में बहुत सारे खून के निशान एवं टाइल्स में लगे खून के धब्बे की सफाई, कुल्हाड़ी जो हत्यारे के पास था उसमें खून का न लगना और तेज धार न होना,

हत्यारे के शरीर पर खून का एक भी धब्बा न होना, हत्या करने वाले का फांसी होना, हत्यारा का पैर जमीन से पूरी तरह स्पर्श होना । देखने में ऐसा लगता है कि किसी अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा हत्याकांड को अंजाम देकर मनोज कुमार साहू को फांसी पर लटका दिया गया होगा । वहीं आवेदक के माध्यम से मृगसेन जीत के द्वारा कहां गया है कि पुलिस विभाग द्वारा अभी तक फोरेंसिक रिपोर्ट, डम रिपोर्ट, फिंगरप्रिंट रिपोर्ट और कॉल डिटेल की जानकारी नहीं निकाली गई है।

पांच लोगों की हत्या के बाद भी डाग स्क्वायड की टीम नहीं बुलाया गया था जिससे जाहिर हो रहा है कि पुलिस मामले में उत्कृष्ट और निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है जिसमें हम असंतुष्ट हैं । वही इस पूरे मामले में बिलाईगढ़ एसडीओपी विजय ठाकुर ने कहा कि मृतक के परिजन लिखित में आवेदन दिए हैं और निष्पक्ष जांच की मांग की है उनके आवेदन में उनके आवेदन में जो भी तथ्य है उसे बिंदु पर पहले से जांच चल रही है अभी उक्त बिंदुओं पर और भी अच्छे से जांच कर अग्रिम कार्रवाई किया जाएगा । वर्तमान में कई रिपोर्ट अभी भी पुलिस को प्राप्त नहीं हुए हैं जिनके लिए पत्राचार किया गया है रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम कार्रवाई किया जाएगा ।

एकतरफा प्रेम में हुआ था हत्या
मिली जानकारी के अनुसार थरगांव में रहने वाले टेलर मनोज कुमार साहू अपने पड़ोस में रहने वाली मृतिका मीरा साहू से एक तरफा प्रेम करता था इसको लेकर पहले भी विवाद हुआ था लेकिन मामला शांत हो गया था वही घटना वाले दिन मृतिका मीरा साहू अपने मायके थरगांव आई थी

इसके बाद आरोपी मनोज साहू ने मीरा साहू के घर जाकर उनके पिता हेमलाल साहू, उनके माता जगमोती साहू, उनके बहन ममता साहू मीरा साहू और मीरा साहू के बेटे प्रत्युश साहू को धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया गया था अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इस मामले में क्या और भी आरोपी शामिल है या आरोपी के द्वारा हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button