BILASPUR

कुंए में मिली 25 दिन की मासूम बच्ची की लाश, रविवार की रात हुई थी गायब

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement


मस्तूरी क्षेत्र के किरारी में रविवार की रात गायब 25 दिन की बच्ची की लाश घर के पास ही कुंए से मिली है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम स्वजन से पूछताछ में लगी है। इस दौरान स्वजन लगातार गोलमोल जवाब दे रहे हैं। इससे पुलिस की टीम परेशान है। उनके बयान की लगातार तस्दीक की जा रही है।

बिलासपुर। डीएसपी उदयन बेहार ने बताया कि मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम किरारी में रहने वाले किसान की 25 दिन की बेटी घर से गायब है। किसान ने बताया कि उनके घर 25 दिन पहले बेटी हुई है। रविवार की रात उनकी पत्नी बेटी को लेकर सो रही थी। पत्नी ने रात दो बजे के करीब परिवार के सदस्यों को जगाकर बेटी के संबंध में पूछताछ की।

साथ ही बताया कि उनकी बेटी गायब है। इससे परिवार के सदस्य हड़बड़ा गए। उन्होंने पड़ोसियों को जगाकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। गांव के लोग भी बच्ची की तलाश में जुट गए। रात को ही घटना की जानकारी मस्तूरी पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस की टीम गांव पहुंच गई।

इधर सुबह होते ही बच्ची के गायब होने की जानकारी आसपास के गांव में भी लग गई। पुलिस की टीम ने सबसे पहले स्वजन से घटना के संबंध में पूछताछ की। इसके बाद गांव के कुंए और तालाब में भी पुलिस की टीम बच्ची की तलाश कर रही थी। मंगलवार की सुबह पड़ोसी के कुंए में बच्ची की लाश मिली है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है।

गोलमोल जवाब से परेशान हो रही पुलिस

प्राथमिक पूछताछ में मासूम की मां ने बताया कि मकान के दरवाजों को उसने ही बंद किया था। रात करीब दो बजे जब उसे पता चला कि बच्ची गायब है तो उसने साथ सो रहे पति को जानकारी दी। इसके बाद उसने खुद ही दरवाजा खोला था। इसके बाद पुलिस की टीम ने स्वजन से पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान स्वजन गोलमोल जवाब दे रहे हैं। स्वजन ने कई बार भूत-प्रेत की आशंका व्यक्त की। लगातार इस तरह के बयान से पुलिस की टीम परेशान हो गई है। देर रात तक स्वजन से कड़ाई से पूछताछ की जाती रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button