CHHATTISGARH
चित्रकोट जलप्रपात से निकाला गया महिला का शव, बूकी नाग के रूप में हुई शिनाख्त; दो दिन से थी लापता
जगदलपुर के चित्रकोट जलप्रपात में एक शव उतराता हुआ देखा गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन पानी का बहाव ज्यादा तेज होने के कारण शव को निकाला नहीं जा सका। रविवार की सुबह शव को निकाला गया।
शहर से 40 किमी दूर चित्रकोट जलप्रपात जो कि मिनी नियाग्रा के नाम से प्रसिद्ध है, वहां शनिवार की सुबह पानी के बीच एक शव को उतराता हुए देखा गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन पानी का बहाव ज्यादा तेज होने के कारण बिना सुरक्षा पुलिस पानी तक जा भी नहीं पा रही है, ऐसे में पुलिस विभाग की ओर से एसडीआरएफ टीम की मदद ली गई है। शनिवार रात होने के चलते शव नहीं निकाला जा सका, लेकिन रविवार की सुबह शव को निकाला गया। शव किसी महिला का था, उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि बरसात के दिनों में चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती देखते ही बनती है, ऐसे में इस खूबसूरती को देखने के लिए विदेश से भी लोग आते हैं। शनिवार को भी काफी संख्या में लोग इस मिनी नियाग्रा की खूबसूरती को निहार रहे थे, तभी अचानक से कुछ लोगों ने एक शव को पानी में उतराता देखा।
इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने इस बात की जानकारी चित्रकोट थाना प्रभारी को दी।चित्रकोट थाना प्रभारी प्रमोद सिन्हा ने बताया कि बूकी नाग (62) पत्नी स्वर्गीय वीर सिंह निवासी बेलर खालेपारा थाना बड़ाजी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। दो दिन पहले घर से गायब हो गई थी। परिजन उनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही थी। जैसे ही महिला का शव बरामद हुआ परिजनों को बुलाया गया। महिला की शिनाख्त की गई।