
बालोद । कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम कोसमी के केला उत्पादक कृषक पन्नालाल जैन के खेत में पहुँचकर केला उत्पादन के कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों एवं केला उत्पादक कृषक पन्नालाल जैन से उनके खेत में केला एवं अन्य फसलों के उत्पादन के संबंध में जानकारी ली।
किसान पन्नालाल जैन ने बताया कि उनके द्वारा कुल 50 एकड़ भूमि पर उद्यानिकी फसलों के उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 35 एकड़ भूमि में केला का उत्पादन एवं 05 एकड़ भूमि में खीरा उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कुल 10 एकड़ भूमि पर केले के नए प्लांटेशन करने की भी जानकारी दी।
मौके पर उपस्थित उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत केला उत्पादन कार्य हेतु केला फसल के रखरखाव के लिए प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये की सब्सिडी 02 साल के लिए प्रदान करने की जानकारी दी। इस दौरान चन्द्रवाल ने फसलों में आॅटोमेटिक दवाई छिड़काव हेतु किसान पन्नालाल जैन के खेत में लगाए गए आॅटोमेशन फर्टी किट का भी अवलोकन किया। चन्द्रवाल ने किसान एवं अधिकारियों से केले की बिक्री की व्यवस्था के संबंध मंे जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम शिवनाथ बघेल, तहसीलदार गोविंद सिन्हा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।