
विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों का मिला भरपूर सहयोग – मधुप चंदन
युवा अधिकारी चंदन का कार्यशैली रहा सराहनीय – डिप्टी डायरेक्टर मनीष पवार
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ रानीसागर रेशम विभाग कार्यालय में आज विभाग के अधिकारी मधुप चंदन का विदाई समारोह कार्यक्रम गरिमामयी माहौल में संपन्न हुआ और विभाग के अधिकारियों ने उन्हें ससम्मान विदाई दी।
गौरतलब हो की मधुप चंदन प्रमोशन में जिला जांजगीर चांपा रेशम विभाग में पदस्थ हुए हैं।
आज डिप्टी डायरेक्टर मनीष पवार ने श्रीफल भेंट कर साल पहनाकर गुलदस्ता देते हुए मधुप चंदन का सम्मान किया और उन्हें ससम्मान विदाई दी। उन्होंने कहा मधुप चंदन एक युवा अधिकारी है और विगत डेढ़-दो वर्षों में सारंगढ़ विभाग के कार्य क्षेत्र में उनकी सराहनीय भूमिका रही बल्कि विभाग के सरकारी योजनाओं के सही समय में उचित क्रियान्वयन के साथ-साथ जिला मुख्यालय के कार्यलय को पहचान देने में उन्हें व्यवस्थित रखने में भी इनकी अहम भूमिका रही है निश्चित रूप से यह बधाई के पात्र हैं। इन्होंने विभाग के कार्यों के साथ – साथ रेशम केंद्र में कार्य योजनाओं को जमीनी स्तर पर आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मधुप चंदन ने वरिष्ठ अधिकारी मनीष पवार जी को गुलाब फूल भेंट कर उनका अभिवादन किया, मधुप चंदन ने सभी अधिकारि कर्मचारी और रेशम महिला समूह की सैकड़ो महिलाओं का अभिवादन करते हुए कहा कि सारंगढ़ में मुझे मनीष पवार सर, विभाग के बड़े अधिकारी गण, रेशम केंद्र के महिला समूह हितग्राही, कर्मचारी गण और जो विभाग से रिटायर्ड हुए हैं उन कर्मचारियों का भी सहयोग और मार्गदर्शन मिला है। सहयोग की भावना के साथ-साथ मैं यह सब कार्य कर पाया हूं। प्रमोशन के कारण मुझे जाना पड़ रहा है भविष्य में जिले में अगर पोस्ट बढ़ता है तो निश्चित रूप से मेरी इच्छा होगी कि मैं पुनः यहां कार्य कर सकूं और जो कार्य योजनाएं हैं जो मैंने सोची थी उसे पूरा कर सकूं। उक्त कार्यक्रम में सैकड़ो रेशम महिला समूह एवं रेशम हितग्राहीयो ने मधुप चंदन और उनकी धर्मपत्नी का भी अभिवादन किया।
उक्त अवसर पर फील्ड ऑफिसर रामकुमार पटेल, रिटायर्ड असिस्टेंट डायरेक्टर शिव पटेल, रिटायर्ड फील्ड ऑफिसर श्याम लाल साहू, मान सिंह पटेल, प्रधान सर, विकास पटेल, चौहान जी, कृषि विभाग से अजय साहू, कृष्णा नारंग, उद्यान विभाग से योगेश नायक, चंद्रवंशी जी, विभागीय स्टाफ मोहन पटेल बालमुकुंद साहू प्रतिपल महंत युवराज खंडेलकर, रामरतन साहू, रेशम महिला समूह और हितग्राही गढ़ बड़ी संख्या में शामिल रहे।