विभिन्न कार्यक्रम के साथ अग्रसेन जयंती का आठवां दिवस संपन्न
नियति मित्तल बनी मिस अग्रवाल तो मिसेज अग्रवाल बनी शिखा अग्रवाल
सारंगढ़ न्यूज़/ नगर के अग्रसेन भवन सभागार में अग्रसेन सेवा संघ, अग्रवाल सभा व श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के तत्वाधान में एवं मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले अग्रसेन जयंती के 8 दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। क्रिएटिव आर्ट प्रतियोगिता संध्या 4 बजे आरंभ हुआ । मारवाड़ी युवा मंच ने बताया कि – क्रिएटिव आर्ट के तहत सामग्री घर से लावे 45 मिनट का समय दिया, पोता पोती एक्ट प्रतियोगिता संध्या 5:00 बजे आरंभ हुई जिसके नियम इस प्रतियोगिता में दादा-दादी Grand Parents व पोता – पोती (Grand Children) बीच के रिश्ते पर आधारित एक्ट परफॉर्म किया गया।
विदित हो कि- मिस अग्रवाल 15 वर्ष से अधिक महिला वर्ग के लिए कार्यक्रम संध्या 6 बजे प्रारंभ हुआ। जो मिस अग्रवाल सारंगढ़ प्रतियोगिता है जिसके नियम व राउंड्स इंट्रोडक्शन राउंड रैंप वॉक, टैलेंट राउंड, Q&A प्रश्न उत्तर राउंड था। यह प्रोग्राम स्पेशल लड़कियों व महिलाओं के लिए रखा गया। जिसमें बहू व बेटियों ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। इसी कड़ी में मिसेस अग्रवाल महिला वर्ग के लिए प्रतियोगिता 7 बजे के बाद प्रारंभ हुआ उक्त स्पर्धा में बतौर निर्णायक श्रीमती दीपाली नायक, श्रीमती ममता सिंह ठाकुर, तबस्सुम खान ने देश, प्रदेश, समाज, गृहस्ती, महिला सशक्तिकरण के सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रतिभागियों से पूछे। जिसमें मिसेज अग्रवाल शिखा कृतेश अग्रवाल चुनी गई वही मिस अग्रवाल का ताज नियति मित्तल के सर बंधा। निर्णायकों ने दोनों विजेताओं को क्राउन पहनाकर उन्हें विजयी घोषित किया।
कार्यक्रम के श्री गणेश के दौरान अग्रसेन सेवा संघ अध्यक्ष दिनेश धनानिया अपनी टीम के साथ, अग्रवाल सभा अध्यक्ष संतोष अग्रवाल टीम के साथ, पूरे कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच अपनी अहम भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे। कार्यक्रम स्थल पर अध्यक्ष शिवम केडिया, सचिव शिवम गोयल, मानस केडिया, प्रथम अग्रवाल, प्रियांशु धनानिया, राम धनानिया , सौरभ केडिया के साथ ही साथ अन्य पदाधिकारी समाज के प्रभुत्व जन और सदस्य उपस्थित रहे।