5वें चरण के मतदान के लिए आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, 14 लोकसभा सीटों के लिए 20 मई को होगी वोटिंग
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
✍️गोल्डी नायक…
लखनऊ। देश में इस वक्त लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं। अब तक लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के चार चरण पूरे हो चुके हैं। वहीं 20 मई को पांचवें चरण का चुनाव प्रचार आज थम जाएगा। इसमें 5वें चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए 20 मई को मतदान होंगे। इस चरण में आठ राज्यों के लिए वोटिंग होगी। वहीं पांचवे चरण के मतदान के लिए आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा।
वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं। लखनऊ की पूर्वी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चुनाव प्रचार अभियान खत्म होने के बाद इन निर्वाचन क्षेत्रों के जिला निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि, राजनीतिक दलों के सभी बाहरी पदाधिकारी और कार्यकर्ता निर्वाचन क्षेत्र में उपस्थित न रहें।
पांंचवे चरण के मतदान के लिए मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, गोंडा और कैसरगंज में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। जो कि आज शाम 6 बजे 5वें चरण की सीटों पर चुनावी शोर गुल पूरी तरह से थम जाएगा