आंचलिक अग्रवाल महासभा की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
सारंगढ़ । आंचलिक अग्रवाल महासभा के कार्य कारिणी का विस्तार महासभा अध्यक्ष डॉ एनके अग्रवाल ने सभा अध्यक्षों व पदाधिकारियों के सुझाव के बाद किया है।
इसके पहले शिवरीनारायण में हूए महासभा के चुनाव में महासभा अध्यक्ष डॉ एनके अग्रवाल बसना ,महामंत्री अवधेश अग्रवाल सरायपाली ,कोषाध्यक्ष मोहन अग्रवाल भंवरपुर ,संगठन मंत्री ऋषि अग्रवाल बागबाहरा संरक्षक दुर्गा प्रसाद अग्रवाल झारबंद, महेंद्र अग्रवाल सारंगढ़, नंदकिशोर अग्रवाल, किशनलाल अग्रवाल सरिया,जयनारायण अग्रवाल बसना,सरायपाली में बैठक पिछले माह हुई जिसमें बनाए गाईड लाईन अनुसार कार्य कारिणी का विस्तार किया गया है।
जिसमें जोन उपाध्यक्ष में दिनेश कुमार धनानियांं सारंगढ़ ,चन्द्र कुमार अग्रवाल सोहेला,मनीष अग्रवाल शिवरीनारायण, सुरेश बंसल पिथौरा, संजय अग्रवाल (सजन) बागबाहरा ,जोन मंत्री कैलाश चंद्र अग्रवाल सांकरा , सजन कुमार अग्रवाल बरमकेला ,कपूर चंद्र अग्रवाल सरसींवा , नंदकिशोर अग्रवाल झारबंद, कैलाश चंद्र अग्रवाल तेंदूकोना के साथ आमंत्रित कार्य कारिणी सदस्य कुलदीप अग्रवाल पिथौरा, राजेश मित्तल सरायपाली, प्रकाश बंसल बिल्लू शिवरीनारायण,मीडिया प्रभारी महासमुंद जिला नंदकिशोर अग्रवाल पिथौरा,सारंगढ़ जिला नत्थू केड़िया का चयन किया गया है।
महामंत्री अवधेश अग्रवाल ने बताया कि कुछ आमंत्रित सदस्य व मीडिया प्रभारी की नियुक्ति बाद में की जाएगी। आंचलिक अग्रवाल महासभा में सरायपाली बसना पिथौरा बागबहरा तेंदूकोना झलप, भगतदेवरी, सांकरा भंवरपुर, सारंगढ़ बरमकेला सरिया शिवरीनारायण, सरसींवा बिलाई गढ़, उड़ीसा से सोहेला, झारबंद , पदमपुर, पाईकमाल अग्रवाल सभाएं शामिल है।उपरोक्त जानकारी सारंगढ़ जिला मीडिया प्रभारी नत्थू केड़िया ने दी है।