शान से फहराया ध्वज, भव्य हुई आरती, विशेष रही अग्रसेन की शोभा यात्रा
सारंगढ़ न्यूज़/ नगर के समाज सेवी संस्था अग्रसेन सेवा संघ अग्रवाल सभा , अग्रसेन जयंती आयोजन समिति, मारवाड़ी युवा मंच, अग्रवाल महिला सभा, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वाधान में श्री श्री 1008 श्री वाले छत्रपति महाराजा अग्रसेन जी की भव्य शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से निकली जहां रथ में सवार महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा को देखने भारी फिर उमरी तो कई सामाजिक संस्थाओं ने उक्त शोभायात्रा का तहे दिल से स्वागत किया जहां अग्र समाज की एकता शांति सद्भाव और मजबूती साफ नजर आ रही थी ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती शशि कला अग्रवाल, श्रीमती शोभा देवी अग्रवाल आयोजक मारवाड़ी युवा मंच ने बताया कि – शोभा यात्रा दोपहर 6 बजे निकली ।जिस के लिए पुरुष सफेद कुर्ता, शर्ट पहनकर आयें थे महिला सलवार , सूट व साड़ी पहनी हुई थी । जगह जगह रंगोली द्वार पर बने थे और दीप जल रही थी। जगह-जगह चाय, नाश्ता, ठंडा की व्यवस्था की गई थी, जयस्तंभ चौक पर भाजपा पार्टी की ओर से शोभा यात्रा का स्वागत करते हुए चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई थी, वही पार्षद अमित तिवारी के द्वारा आजाद चौक पर अग्रवाल समाज का स्वागत करते हुए चाय, बिस्किट, ठंडा सभी शोभा यात्रियों को प्रदाय कर उनका अभिवादन किया। नगर के केशरवानी समाज के द्वारा भी चाय बिस्कुट शीतल जल की व्यवस्था की गई थी । शोभा यात्रा अग्रसेन भवन से निकल कर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए महाराज अग्रसेन चौक पहुंचीं। पूरी शोभा यात्रा में अग्रसमाज की विशालता एवं एकता का परिचय देखते बन रहा था।
अग्र ध्वज फहराया गया –
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे झंडोतोलन के साथ हुआ, जिसके मुख्य अतिथि दिनेश धनानिया थे । ध्वज वंदन के दौरान संतोष, दिनेश, नंदकिशोर, सुभाष, रामचंद्र , रमेश, शंकर लाल, जगदीश, राज कुमार, घनश्याम, गोपाल, राजेश, मनोज, हर्षित, बबलू, ऋषभ, शिवम, शिवम गोयल के साथ अग्रवाल महिला सभा, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की महिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। ध्वजा रोहण के दौरान महाराजा अग्रसेन के जयकारें से आस पास का वातावरण गूंजायमान हो उठा।
महाराजा की भव्य आरती –
महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती का शुभारंभ सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि संतोष कुमार अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल सभा की गरिमामय उपस्थिति में आरंभ हुई । मुख्य आरती थाल के साथ एक और आरती थाल रखी गई, मुख्य आरती थाल मुख्य अतिथि के द्वारा आरती प्रारंभ की गई , वही एक और आरती थाल से अग्रवाल महिला सभा , अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की महिलाओं के द्वारा की गई । आरती का गायन बसंत अग्रवाल के द्वारा की गई । लगभग 500 लोगों की गरिमा में उपस्थिति में महा आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस समय सभी को सेव और बूंदी की प्रसाद बांटी गई । आरती के दौरान विशिष्ट जन में अजेश पुरुषोत्तम अग्रवाल, नरेश केजरीवाल, रामौतार गोयल , लालचंद तायल , घनश्याम अग्रवाल दानसरा, संतोष अग्रवाल, गोपाल केडिया , मनोज केडिया, सुभाष केजरीवाल, ममता केडिया, दुर्गा धनानिया , शोभा अग्रवाल , मंजू अग्रवाल, सुमन केजरीवाल, निर्मला गोयल, सरला अग्रवाल, शशि अग्रवाल, आशा अग्रवाल, मधु केजरीवाल, पूजा अग्रवाल ,सेतु केडिया, आशा अग्रवाल, बबीता केडिया, नरेश अग्रवाल,शिवम केडिया शिवम गोयल, सुकेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, अशोक गोयल, विनय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, बबलू केडिया,ऋषभ केडिया विनायक , शिवम केडिया , शिवम गोयल, कान्हा , मानस, प्रथम ,उत्कर्ष , प्रियांशु , ऋषभ केडिया के साथ लोगों ने आरती की ।
विचार गोष्ठी व मारवाड़ी गीत –
महाआरती संपन्न होने के पश्चात प्रसाद वितरण के बाद विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ । इसी के साथ ही साथ आंचलिक अग्रवाल महासभा के द्वारा चयनित मारवाड़ी गीत प्रतियोगिता का श्री गणेश हुआ । जिसमें विषय मांगलिक अवसर पर गाए जाने वाले गीत थे । समय 3 मिनट की रखी गई थी, जिस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा अग्रवाल का तो वही द्वितीय स्थान पर सेतु केडिया ने अपनी पहचान बनाई ।तृतीय स्थान पर ज्योति धनानिया का रहा । इन दोनों कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद 10 दिनों से चली आ रही अग्रसेन महाजयंती प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। विशिष्ट अतिथि नंद किशोर केजरीवाल मुख्य अतिथि रमेश केडिया जी थे लेकिन इनके द्वारा वरिष्ठ जनों के हाथ से पुरस्कार दिलवाया गया पुरस्कार वितरण के साथ ही साथ अग्रभोज की व्यवस्था दोपहर 1 बजे से आरंभ हुई । जिसका प्रभार मारवाड़ी युवा मंच संभाले हुए थे। अग्रसेन जयंती महा भोज में लगभग एक हजार से अधिक अग्रजनों ने महा प्रसाद ग्रहण किया । दिनेश, घनश्याम , शंकर लाल, बाबू लाल, मयंक, कन्हैया, अशोक , जितेन्द्र, हर्षित, राजेश, बालकिशन, संतोष, दिनेश, नंदकिशोर, नंद किशोर, सुभाष चंद्र, रामचंद्र, रामौतार, महेन्द्र, रमेश, शंकर, जगदीश, राजकुमार, घनश्याम, गोपाल, मनोज, विजय, दिनेश, राजेश, दिनेश, हर्षित बबलु , ऋषभ,शिवम, शिवम, संतोष, दिनेश, संतोष, सुभाष , गोपाल, राजकुमार राजेश तायल एवं अन्य उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में इनकी उपस्थिति रही । श्रीमती ममता, श्रीमती शोभा, श्रीमती मंजु, श्रीमती सुमन,श्रीमती निर्मला, श्रीमती सरला, श्रीमती गीता, श्रीमती सीतु, श्रीमती बबिता, श्रीमती रीना, श्रीमती संध्या, श्रीमती सविता, श्रीमती निशा, श्रीमती मंजु , श्रीमती भारती, श्रीमती बबिता श्रीमती दिपा, श्रीमती सपना, श्रीमती सोनु, श्रीमती किरण, श्रीमती सेतु, श्रीमती चंदा, श्रीमती ललिता, श्रीमती सरिता, श्रीमती सोनम , श्रीमती आकृति, श्रीमती सुषमा, श्रीमती चांदनी, श्रीमती रामदुलारी, श्रीमती श्यामा, श्रीमती रंजना, श्रीमती वर्षा, श्रीमती रत्ना, श्रीमती विनीता, श्रीमती सरिता रीनू, श्रीमती रूचि, श्रीमती सीमा, श्रीमती माया, श्रीमती ज्योति, श्रीमती यशोदा, श्रीमती सरोज, नीलम, श्रीमती पुष्पा, श्रीमती शारदा , श्रीमती प्रेमलता, श्रीमती प्रेम, श्रीमती मीना, श्रीमती किरण, श्रीमती सुरभी, श्रीमती बरखा, श्रीमती निधी श्रीमती नेहा, श्रीमती ममता, शर्मा, श्रीमती सीता, श्रीमती शशीकला, श्रीमती मधु, श्रीमती प्रियाशा, श्रीमती संतोषी, श्रीमती सोनू , श्रीमती रेखा, श्रीमती पूजा , श्रीमती डिप्पल, श्रीमती स्वाती, श्रीमती सबेरा, श्रीमती रोमी, श्रीमती मीना, श्रीमती पल्लवी, श्रीमती श्वेता, श्रीमती वीणा, श्रीमती मीरा, श्रीमती नीतु , श्रीमती रेणु , श्रीमती निधी, श्रीमती शारदा, कु. चंचल, कु. अनु, कु. साक्षी, कु.ऋच, कु. अदिती, कु. सीमा, कु. जिया, कु. अलभिया की उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे।सुकेश , दिनेश, अशोक, विवेक अग्रवाल, बबलू, ऋषभ, विनय, सौरभ, राम पुरूषोत्तम अजेश, अमित, शिवम , शिवम , कान्हा, मानस, उत्कर्ष, प्रियांशु , प्रियांशु , ऋषभ, प्रियाशु , मनीष, सूरज, मोन्टी, अजय, सचिन, अभिषेक अमन, जीत, घनश्याम, हनुमान, मयंक , पंकज जीतेन्द्र , शशांक , संजय, हर्षित, गणेश, कृतेश, दीपक , शुभम् , गौरव,अभिषेक, धैर्य ,सुयश, आयुष, सन्नी, ऋषभ गर्ग आशीष, अतुल, राहुल, मांशु गोयल, केवल, गौरव वैभव, संस्कार, सौरभ बोंदिया, ईशान शर्मा, प्रथम केजड़ीवाल अंकित अग्रवाल भारत अग्रवाल पत्रकार जी एवं श्रीमती सुमन, श्रीमती आशा, श्रीमती शीला देवी गर्ग, श्रीमती पूनम शर्मा, श्रीमती मधु , श्रीमती शशीकला श्रीमती पूजा , श्रीमती सेतु केड़िया श्रीमती चंदा , श्रीमती आशा, श्रीमती बबिता, श्रीमती पल्लवी, श्रीमती दुर्गा, श्रीमती बबिता, श्रीमती मीना, श्रीमती प्रभा, श्रीमती प्रेमा , श्रीमती प्रेमा गर्ग, श्रीमती मीना बंसल, श्रीमती किरण केड़िया श्रीमती श्यामा मित्तल, श्रीमती बबली सुल्तानिया, श्रीमती पुष्पा अग्रवाल, बटऊपाली श्रीमती पुष्पा ऊचानिया, श्रीमती रंजना तायल श्रीमती प्रीति तायल, श्रीमती राधा अग्रवाल, श्रीमती शोभा अग्रवाल, श्रीमती बरखा अग्रवाल की उपस्थिति रही ।