सारंगढ़ गोंडवाना भवन प्रतापगंज में आदिवासी समाज की बैठक हुई संपन्न
9 अगस्त को धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाने पर हुई मंत्रणा
सारंगढ़ । आगामी 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर सारंगढ़ प्रताप गंज स्थित गोंडवाना भवन में आदिवासी समाज सारंगढ़ बिलाईगढ जिला के अध्यक्ष रामनाथ सिदार व समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें आगामी 09 अगस्त को सारंगढ़ मंडी प्रांगण में आदिवासी दिवस को भव्य रूप से मनाए जाने का निर्णय लिया गया।
उक्त बैठक में गोंडवाना समाज के जिलाध्यक्ष जय सिंह सिदार, आदिवासी समाज सारंगढ़ बिलाईगढ जिलाध्यक्ष रामनाथ सिदार सहित सारंगढ़ जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष चंद्रकुमार नेताम, शासकीय कर्मचारी प्रकोष्ठ के कमल सिदार, जगमोहन सोरेंग, सुजाता सिंह, भगत राम नेताम, रोहित मरावी, तोबियस तिर्की, किरण लकडा व आदिवासी समाज जिला मीडिया प्रभारी संजय सोरेंग के साथ ही बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के वरिष्ठ जन के साथ ही आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे।