बीएलओ को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार,
आरोपी ने स्कूल में घुसकर दी थी धमकी, वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
छावनी थाना क्षेत्र में मिडिल स्कूल के अंदर घुसकर महिला स्कूल टीचर (बीएलओ) के साथ दुर्व्यवहार करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी जितेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
घटना भिलाई के शास्त्री नगर कैम्प वन की है। यहां संचालित पूर्व माध्यमिक शाला में शुक्रवार को जितेंद्र यादव उर्फ जीतू शराब के नशे में पहुंचा और जमकर बवाल करने लगा। जीतू काफी नशे में था। उसने बीएलओ नीता ठाकुर को धमकाना शुरू कर दिया। उसकी हरकत का पूरा वीडियो वहीं के एक स्टॉफ ने बना लिया।
घटना के बाद बीएलऔर और शिक्षिका नीता ठाकुर ने थाना छावनी में शिकायत की और वो वीडियो भी दिया, जिसमें जीतू उन्हें धमकी देता दिख रहा है। इसके बाद इस वीडियो को भी शोसल मीडिया में वायरल कर दिया। इसके बाद छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने तुरंत मामले को संज्ञान में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।
पूर्व पार्षद को भी दे डाली धमकी
जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उसमें जीतू वहां ने स्कूल के शिक्षकों को ही धमकी नहीं दी, बल्कि कैंत क्षेत्र के पूर्व पार्षद जोहन सिन्हा को भी धमकी दी है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मिडिल स्कूल की मैडम नीता ठाकुर जीतू को समझाने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन वो मानने के लिए तैयार ही नहीं है।
मतदाता सूची से नाम कटने पर हुआ आक्रोषित
जानकारी के मुताबिक जीतू का नाम तीन चार महीने पहले कैंप क्षेत्र की मतदाता सूची से कट गया है। अब वो आरोप लगा रहा है कि उसका नाम बीएलओ ने गलत सर्वे करके काटा है। जबकि निर्वाचन कार्य में लगी शिक्षक नीता ठाकुर का कहना है की पिता की मृत्यु के बाद युवक का घर बिक चुका है और अब वो नेहरू नगर में रहता है।
लगातार लंबे समय से कैंप क्षेत्र में नहीं रहने से उसका नाम मतदाता सूची के सर्वे में नहीं आया और कट गया है। उन्होंने जीतू का समझाने का प्रयास भी किया तो उसने खुले रूप से धमकी दिया कि वो उन्हें जान से मार देगा।