नगर में चल रहे निर्माण कार्यों का अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण
भटगांव : नगर में हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक और नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे ने निरीक्षण किया उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में 36 लाख की लागत से मुक्तिधाम का निर्माण किया गया है जिसमें सीसी रोड पहुंच मार्ग के रूप में 10,,36 लाख की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है इसके निरीक्षण में पहुंचे अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक एवं उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे ने कहा कि सरकार के द्वारा समय-समय पर नगर विकास हेतु राशि आवंटित की जाती है
जिसमें परिषद में कार्य योजना बनाकर विकास कार्यों को किया जा रहा है नगर पंचायत परिषद के सभी पार्षदों का नगर विकास में सदैव सहयोग और समर्थन मिलता रहा है नगर में बृहद स्तर पर विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं नए बस स्टैंड में इंटरलॉकिंग कार्य वार्ड नंबर 12 के इंदिरा नगर प्राथमिक शाला में बाउंड्री बाल निर्माण कार्य किया जा रहा है साथ ही वार्ड नंबर 13 के प्राथमिक शाला ब में बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य लागत पूर्ण किया गया है
नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने बताया कि आदर्श प्राथमिक शाला के प्रांगण में बरसात में कीचड़ हो जाता है जिससे निजात पाने के लिए लगभग 5 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा नगर पंचायत में एक तरफ जहां गौरव पद का निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है वही और बंदा तालाब सौंदरीकरण कार्य में प्रकाश व्यवस्था हेतु खंबे होम लाइट लगाना की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है नगर विकास के लिए परिषद ने अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं जो अति शीघ्र धरातल पर दिखाई देगा इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे के साथ पार्षद प्रतिनिधि लीलाधर वैष्णव एवं पार्षद प्रतिनिधि सुरेश रघु उपस्थित रहे