बिलाईगढ़: शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय में समाजशास्त्र प्रथम सेमेस्टर का वायवा/प्रैक्टिकल संपन्न
शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय, बिलाईगढ़ के समाजशास्त्र विभाग में प्रथम सेमेस्टर के वायवा/प्रैक्टिकल का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं से उनके साक्षात्कार एवं व्यक्तिगत अध्ययन पर आधारित प्रायोजना कार्य से संबंधित प्रश्न पूछे गए।
यह कार्यक्रम पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा अधिकृत बाह्य परीक्षक डॉ. कोमल देवांगन (सहायक प्राध्यापक, समाजशास्त्र) की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विभागाध्यक्ष श्री तुलेश्वर सिंह ध्रुव और सहायक प्राध्यापक श्री धनंजय कर्ष ने भी इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंतर्गत बाह्य परीक्षक डॉ. देवांगन ने “रिसर्च मेथडोलॉजी” विषय पर व्याख्यान दिया और छात्र-छात्राओं को शोध की बारीकियों एवं उसके व्यावहारिक पहलुओं को विस्तार से समझाया। इस प्रकार, छात्रों को अपने शैक्षणिक कार्य में उपयोगी दिशा-निर्देश प्राप्त हुए।