जनता बदलाव चाहती थी और यह उन्होंने नतीजों में दिखाया जीत के बाद कांग्रेस उम्मीदवार का बड़ा बयान
नई दिल्ली। आम चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 400 से अधिक लोकसभा सीटें हासिल करने का लक्ष्य रखा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी में चुनावी चाणक्य माने जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एड़ी-चोटी का जोर लगाने के बाद भी यह टारगेट अधूरा ही रह गया। वहीं तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से विजयी कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने बड़ा बयान दिया।
विजयी कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा कि हम काफी खुश है, जनता ने हम पर विश्वास जताया है। INDIA गठबंधन की बैठक होने वाली है, देखते हैं क्या होता है। जनता बदलाव चाहती थी और यह उन्होंने नतीजों में दिखाया है। जब एग्जिट पोल आए थे तभी मैंने उसे गलत बताया था।
बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव के रिजल्ट ने सभी को चौंका दिया है। बीजेपी अपने दम पर बहुमत भी हासिल नहीं कर पाई, जबकि उत्तर प्रदेश (यूपी) में तो उसे इंडिया अलायंस के बैनर तले आने वाली समाजवादी पार्टी (सपा) ने पछाड़ दिया।
इसके साथ ही कांग्रेस के नेतृत्व वाले I.N.D.I.A. गठबंधन ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी सीटों का आंकड़ा 234 तक पहुंचा दिया, जबकि 18 सीटों पर अन्य को जीत मिली है।