सवाल सही नहीं था प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा को अचानक क्यों बलनी पड़ी ऐसी बात
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें वह एक सवाल से चौंक गए.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेला जा रहा है. भारतीय टीम टूर्नामेंट का पहला मुकाबाल 05 जून, बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेलेगी. इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान से एक रिपोर्टर ने ऐसा सवाल पूछा लिया, जिस पर उन्हें कहना पड़ा कि यह सवाल गलत है. तो आखिर ऐसा क्या पूछा लिया गया? आइए जानते हैं
अपना इकलौता वॉर्म अप मैच बांग्लादेश के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेला था. इस मैच में रोहित शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली थी. दरअसल एक फैन मैच के बीच रोहित शर्मा से मिलने के लिए स्टेडियम में पहुंच गया था. इसी पर रिपोर्टर ने सवाल किया, जिस पर रोहित शर्मा ने कहा कि यह सवाल सही नहीं है
रिपोर्टर ने भारतीय कप्तान से पूछा, “वॉर्म अप मैच के दौरान एक फैन अचानक मैदान में आ गया था. जिस तरह सिक्योरिटी ने उसे पकड़ा था, आप उनसे आराम से पकड़ने का अनुरोध कर रहे थे. क्या आप उस वक़्त की भावनाओं के बारे में बता सकते हैं
यह सवाल सुनने के बाद रोहित शर्मा काफी निराश दिखे. उन्होंने कहा, “सबसे पहले मैं कहूंगा कि कोई भी ऐसे ग्राउंड में न घुसे. यह सही नहीं है और सवाल भी सही नहीं था, क्योंकि हम इन चीज़ों को प्रमोट नहीं करना चाहते कि कौन भागता हुआ ग्राउंड में आ रहा है
फिर इसके आगे भारतीय कप्तान ने खिलाड़ियों के साथ दर्शकों की सुरक्षा पर भी बात की. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा ज़रूरी है, वैसे ही बाहर के लोगों की सुरक्षा भी ज़रूरी है. हम क्रिकेट खेल रहे हैं.
हां लेकिन, बाहर बैठे लोगों को समझना ज़रूरी है कि हर देश के अपने नियम कायदे होते हैं. उन्हें फॉलो करना और समझना बहुत ज़रूरी है. मैं यही कह सकता हूं. अब मैं और क्या कह सकता हूं