डीईओ वर्षा बंसल, अनिकेत साहू एसडीएम,
अविनाश मिश्रा डीएसपी, संजू पटेल सीईओ झंडा लेकर बाइक में किया भ्रमण
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12 अगस्त 2024/ जिले के संविधान से कलेक्टर धर्मेश साहू के दिशा निर्देश पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत जिले के अधिकारियों ने सेजेस स्कूल सारंगढ़ से भारत माता चौक तक तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। सप्ताह भर से चल रहे हर घर तिरंगा यात्रा जो आज सारंगढ़ शहर में निकाली गई जिनका उद्देश्य आम लोगों तक आजादी के पर्व की देश प्रेम की भावना को घर-घर तक पहुंचाना और एक दूसरे को एकता अखंडता और देश प्रेम का संदेश देना है, आम जनता को उक्त भावनाओं और संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से यह बाइक रैली का आयोजन किया गया। सप्ताह भर में मैराथन दौड़ बाइक रैली चित्रकला जैसे कई माध्यम से हर घर तिरंगा यात्रा को प्रचारित करना है।डीईओ वर्षा बंसल, एसडीएम अनिकेत साहू, डीएसपी अविनाश मिश्रा, सीईओ जनपद संजू पटेल, थाना प्रभारी कामिल हक बीइओ रेशम कोसले, मुकेश कुर्रे, शोभाराम पटेल, बृजभूषण पटेल, राजनिखिल यादव तहसील जनपद एवं जिले के समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक सहित सेजेस सारंगढ़ क़े शिक्षक स्कूल और कालेज क़े युवा बड़ी संख्या में शामिल थे। सारंगढ़ में शिक्षकों की टोली हाथ में तिरंगा झंडा लिए भारत माता की जय, वंदे मातरम के गगन चुंबी नारे लगाते जो देशप्रेम के उल्लास उमंग भरे हुए आम नागरिकों को देशप्रेम की भावना से सराबोर रहे।
क्या कहते हैं अधिकारी – हर घर तिरंगा यात्रा का उद्देश्य आम जनता के बीच आजादी के महापर्व के अवसर पर एकता अखंडता और देश प्रेम की भावना को पहुंचाना और उसका प्रचार करना है। जिसके लिए आज बृहद बाइक रैली के माध्यम से सड़क सुरक्षा परिवहन के नियमों का पालन करते हुए गगनचुंबी नारों के साथ एक सफल आयोजन किया गया।
अनिकेत साहू एसडीएम सारंगढ़
“आज जिले के अधिकारियों और शिक्षा विभाग के द्वारा 9 से 15 साप्ताहिक हर घर तिरंगा यात्रा पर बाइक रैली का आयोजन किया गया उक्त रैली के माध्यम से आम जनता को स्वाधीनता के पर्व पर देश प्रेम की भावनाओं का संदेश देना था।”
वर्षा बंसल
जिला शिक्षा अधिकारी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़