NATIONAL
2019 की क्लोज कॉन्टेस्ट वाली वो सीटें जिनपर टिका है NDA और I.N.D.I.A दोनों का 2024 का चुनावी गणित
लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी इंडिया ब्लॉक, दोनों ही गठबंधनों का चुनावी गणित 2019 की क्लोज कॉन्टेस्ट वाली सीटों पर टिका है. इन सीटों पर कैसे रहे थे नतीजे
लोकसभा चुनाव के सात में से पांच चरणों का मतदान हो चुका है. पांच चरण की वोटिंग के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाला सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी इंडिया ब्लॉक, दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. बीजेपी 400 से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रही है तो वहीं इंडिया ब्लॉक भी अपनी जीत के दावे कर रहा है. दोनों गठबंधनों के अपने-अपने दावे हैं. दावों के दौर में बात पिछले चुनावों की भी हो रही है.