लोक अदालत में आवेदन लेकर पहुंचे दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग ने प्रदाय किया सहायक उपकरण
दिव्यांगजनों के बाधारहित आवागमन में समाज कल्याण विभाग की सक्रिय भागीदारी
लोक अदालत में ट्राइसाइकिल व्हील चेयर पा कर खिले दिव्यांगजनों के चेहरे
सारंगढ़ बिलाईगढ़, जिला न्यायालय परिसर सारंगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय राष्ट्रीय लोक अदालत में आवेदन लेकर पहुंचे दो दिव्यागजन शिव प्रसाद और अमृता कुमारी ग्राम सुलोनी जनपद सारंगढ़ को बाधारहित आवागमन हेतु उनकी आवश्यकता अनुसार व्हील चेयर और ट्राइसाइकिल का वितरण अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कुमारी राधिका सैनी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पारुल श्रीवास्तव, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शीलू सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अभिनव डहरिया एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ध्रुव राज ग्वाल जी के करकमलों द्वारा शिविर स्थल पर प्रदाय किया गया।
उल्लेखनीय है कि नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग जनों के जीवन स्तर में सुगम्यता लाने, उनकी क्षमता वृद्धि करने तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिव्यागजनों को सहायक उपकरण का वितरण किया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजू पांडेय, समाज शिक्षा संगठक सुरेश कुमार राठिया सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।