कारोबारी के ऑफिस में चोरी, चौकीदार से भिड़ंत: चाकू मारकर हुए फरार, ग्रिल तोड़कर भीतर घुसे थे चोर, कैश लेकर हुए फरार
इस मामले में पुलिस FIR दर्ज करके की जांच पड़ताल कर रही है।
रायपुर में कारोबारी के ऑफिस में चोरी की वारदात हो गई है। चोरी के दौरान चौकीदार आरोपियों से भिड़ गया। इसके बाद वे चाकू से उस पर वार कर फरार हो गए। बताया जा रहा है चोर ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे थे। यह पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है।
गंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिवाकर चंद्र त्रिपाठी ने शिकायत दर्ज करवाई जिसमें उन्होंने बताया कि वह कंपनी में मैनेजर का काम करता है। यह कंपनी फाफाडीह इलाके के एक घर पर संचालित होती हैं। यहां पर रात में चौकीदार तैनात था। शनि-रविवार दरमियानी रात तीन चोर ऑफिस के भीतर घुसे। उन्होंने दरवाजे के ग्रिल को तोड़ दिया था।
पैसे लेकर हुए फरार
इस तोड़फोड़ की आवाज सुनते ही वहां पर सो रहा चौकीदार जाग गया। उसने चोरों को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन चोरों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद चोर ऑफिस के भीतर रखें करीब 3 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस FIR दर्ज करके की जांच पड़ताल कर रही है।