
अजय गोपाल, मनोज जायसवाल, हरिनाथ खूंटे तो कांग्रेस से अरुण मालाकार व अन्य आपस में उलझे
भेड़वन व गोडम sc से obc, टीमरलगाobc से sc तो नवरंगपुर में खुर्सी sc क्षेत्र जुड़ा
सारंगढ़ बिलाईगढ़ । नया जिला बनने के बाद जनपद और जिला पंचायत के क्षेत्र में नए परिसीमन को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जमकर बवाल मचा हुआ है। सूत्रों की माने तो परिसीमन के कुछ घंटे पूर्व सूची के पता लगते ही उक्त सूची में फेर बदल और फिर जिला पंचायत कार्यालय में उपस्थित भाजपा नेताओं अजय गोपाल, हरिनाथ खूंटे, मनोज जायसवाल अन्य और कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार व अन्य के बीच जमकर तू तू मैं मै हुई।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेताओ ने भाजपा नेताओं से जिला पंचायत को भाजपा कार्यालय बना लेने की बात कही तो भाजपा नेताओं ने कांग्रेसियों को जनपद को कांग्रेस कार्यालय बनाने की बात कर डाली।
नई परिसीमन को लेकर कांग्रेस की ओर से अरुण मालाकार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने पुरजोर विरोध दर्ज किया। जिसमें जनपद क्षेत्र को परिवर्तित नहीं करने की मांग थी जबकि भाजपा नेताओं ने नियम के अनुसार परिसीमन किए जाने की बात कही। उक्त विषयों को लेकर दोनों पार्टी नेताओं के बीच जमकर बवाल होने की खबर है। जहां जिला पंचायत ने स्वयं नियम अनुरूप निर्णय कर आदेश जारी करने की बात करते हुए दोनों पार्टी को बैरन लौटा दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नए परिसीमन में टीमरलगा क्षेत्र पिछड़ा वर्ग सीट के रूप में कांग्रेस से दिग्गज युवा नेता मोहन पटेल जो तीन बार बीडीसी पद में चुनाव निरंतर जीत चुके हैं, जिनके सीट को परिसीमन में sc करने की जानकारी मिल रही है, तो वहीं अरुण मालाकार के नवरंगपुर बीडीसी क्षेत्र में उनके वोट बैंक वाले गांव मुड़पार को हटाकर दानसरा में जोड़ दिया गया है और नवरंगपुर में खुर्सी sc गांव को जोड दिया गया है। वही कांग्रेस के युवा जनपद सदस्य प्रणव वारे के bdc क्षेत्र को ओबीसी किए जाने की खबर है। वही युवा नेता दुर्गेश अजय कांग्रेस के बीडीसी के क्षेत्र भेड़वन sc को ओबीसी किए जाने की खबर छनकर आ रही है।
उक्त परिसीमन को लेकर कहीं न कहीं कांग्रेस बड़े उधेड़बुन में है तो भाजपा इस बार पूरी तरह से कांग्रेस को घेरने के मूड में नजर आ रही है।