NATIONAL
ईरान में हलचल मची थी, लेकिन राष्ट्रपति के क्रैश हुए हेलिकॉप्टर की लोकेशन तुर्की के ड्रोन ने खोजा, ये है पूरी कहानी
ईरान के राष्ट्रपति के क्रैश हेलिकॉप्टर को खोजने के लिए तुर्की के ड्रोन ने खराब मौसम के बावजूद करीब साढ़े सात घंटे लिए. इस दौरान कई तरह के सख्त फैसले भी लिए गए. हथियारबंद ड्रोन वापस भेजा गया. फिर बिना हथियार वाला ड्रोन ईरान आया. खोजबीन के बाद वापस गया.
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ईरान की सरकार ने तुर्की से मदद मांगी थी. ताकि तुर्की क्रैश हुए हेलिकॉप्टर की खोज कर सके. हादसा खराब मौसम में हुआ था. रात में खोजबीन मुश्किल था. इसलिए तुर्की ने अपना शानदार अकिंसी ड्रोन उड़ाया. इसी ड्रोन ने करीब साढ़े सात घंटे की खोजबीन के बाद रईसी के क्रैश हेलिकॉप्टर की लोकेशन खोजी.