ISIS से मिली थी धमकी, अब भारत-पाक मैच में भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगी राष्ट्रपति लेवल की सुरक्षा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में सुरक्षा का पुख्ता इंतज़ाम किया गया है. भारतीय खिलाड़ियों को अमेरिका के राष्ट्रपति जैसी सुरक्षा मिलेगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी राइवलरी कहा जाता है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दोनों टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आज यानी 09 जून, रविवार को आमने-सामने होंगी.
दोनों के बीच होने वाले मुकाबले से पहले आतंकी संगठन ISIS की तरफ धमकी मिली थी, जिसको मद्दे नज़र रखते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा कई गुना बढ़ा दी गई है. मैच के दौरान खिलाड़ियों को अमेरिका के राष्ट्रपति जैसी सुरक्षा प्रदान की जाएगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे न होने के चलते दोनों देशों की टीमों ने आखिरी द्वपक्षीय सीरीज़ करीब 12 साल पहले खेली थी. दोनों टीमों के बीच भिड़ंत या तो आईसीसी या फिर एसीसी टूर्नामेंट में देखने को मिलती है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच सुरक्षा के लिहाज से और अहम हो जाता है.
इस मैच से पहले सुरक्षा पर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे थे. लेकिन, मैच से पहले स्थानीय अधिकारियों ने खिलाड़ियों के साथ-साथ मैच देखने वाले दर्शकों की सुरक्षा पर ज़ोर दिया. नासाउ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सुरक्षा अमेरिका के राष्ट्रपति लेवल की सुरक्षा होगी.
पुलिस कमिश्नर ने कहा, “भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सिक्योरिटी का इंतज़ाम उसी तरह से किया गया है, जैसे कुछ साल पहले त्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वागत के लिए किया गया था.” बता दें कि ISIS से मिली धमकी के बाद सुरक्षा पर और ज़्यादा ज़ोर दिया गया.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.