प्रदेश में आज से होगा मौसम में बदलाव, इन इलाकों में तेज आंधी के साथ होगी बारिश
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
✍️गोल्डी नायक…
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतम तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने लोगों के लिए एक रहत भरी खबर भी सुनाई है।
रायपुर समेत इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों में आज गरज-चमक और तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे। इसी के साथ मौसम विभाग ने रायपुर में देर रात अंधड़ के साथ हलकी बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, दंतेवाड़ा, जगदलपुर समेत अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है
मौसम में लगातार हो रहा बदलाव
बता दें कि, प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी अचानक से बारिश हो रही है, तो कभी अचानक से गर्मी में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिलती है, लेकिन फिर तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण लोगों की गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है।