क्रिकेट के हर गेंद पर लगा रहे थे दांव, पल-पल में बदल रहे थे अपनी चाल, पुलिस ने 3 को दबोचा
अंबिकापुर : आईपीएल शुरू होने के बाद से सट्टे का बाजार गर्म है। हर दिन होने वाले मैच पर सटोरिए करोड़ों रुपए का दांव लगा रहे हैं। हालांकि आईपीएल पर सट्टे के कारोबार को देखते हुए पुलिस भी एक्टिव हो गई है और लगातार कार्रवाई कर रही है। बीतें दिनों कई जगहों से सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसी बीच अब छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में IPL सट्टा खिलाने वालों पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है।
दरअसल, अंबिकापुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में कई जगहों पर IPL पर सट्टा लगाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम एक्टिव हुई और मौके पर दबिश देकर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 19 मोबाइल, 3 नग पासबुक, 2 चेकबुक, 21 एटीएम के साथ-साथ 20 हजार नगद जब्त किया है। फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि सरगुजा जिले में आईपीएल पर सट्टे के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। बीतें दिनों आईपीएल खिलाने के आरोपपुलिस ने एक कुरियर बाय को गिरफ्तार किया था। इनके पास से पुलिस ने अभी छह लाख 97 हजार रुपये नकद बरामद किया था।