
सारंगढ़ के ग्राम छर्रा में आधी रात को हुई घटना, पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज किया
सारंगढ़। सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम छर्रा में आधी रात को घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर को चोरी करने का प्रयास असफल हो गया। चोरों ने ट्रैक्टर स्टार्ट कर लिया था, लेकिन घरवालों की नींद खुलने पर वे भागने लगे। ग्रामीणों ने पीछा किया, जिससे चोर ट्रैक्टर और दो मोटरसाइकिल मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का पूरा विवरण
ग्राम छर्रा निवासी नाना साहब (55 वर्ष) ने बताया कि 5 मार्च 2025 को रात लगभग 1:30 से 2:00 बजे के बीच उनके घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर चोरी करने का प्रयास किया गया। ट्रैक्टर के स्टार्ट होने की आवाज से उनकी नींद खुली और बाहर आकर देखा तो अज्ञात चोर उसे लेकर भाग रहे थे।
उन्होंने तुरंत अपने परिजनों (खेमराज बंजारे, शिवशंकर, चित्ररंजन, बोघराम) और गांववालों को जगाया। ग्रामीणों ने चार से पांच मोटरसाइकिलों से चोरों का पीछा किया। पेंडवना और कांटा-हरदी नंदेली रोड पर चोरों को घेरने की कोशिश की गई, लेकिन वे ट्रैक्टर और दो मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकले।
बरामद वाहन और पुलिस कार्रवाई
- चोरी किया जा रहा ट्रैक्टर का गाड़ी नंबर: CG13 AV8035
- ट्रॉली का चेसिस नंबर: MEW220604
- ट्रैक्टर की अनुमानित कीमत 8 से 10 लाख रुपये
- चोरों द्वारा छोड़ी गई मोटरसाइकिलें:
- CG13 U7496
- CG13 AQ7165
सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा BNS 303(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे चोरों की पहचान की जा सके।
🚨 पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।