पुलिस अधीक्षक कार्यालय सारंगढ मे किया गया DFMD, HHMD एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों के प्रशिक्षण का आयोजन

व्हीआईपी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिले के कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
सारंगढ़ भिलाईगढ़ : पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा जिला सारंगढ बिलाईगढ के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में व्हीआईपी गणों के जिला भ्रमण के दौरान उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए रक्षित केन्द्र सारंगढ (पुलिस अधीक्षक कार्यालय) जिला सारंगढ-बिलाईगढ मे एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
जिसमें जिले के सभी थाना / चौकी से नामांकित कर्मचारियों को पूर्व में DFMD, HHMD उपकरणों का प्रशिक्षण प्राप्त पुलिस अधिकारियों सउनि केशराम जांगडे रक्षित केन्द्र सारंगढ, मआर0 110 झटकांति सिदार थाना बरमकेला, मआर0 262 रथबाई बंजारे, आर0 279 ज्वाला बंजारे थाना कोतवाली सारंगढ एवं आर0 159 जग जीवन खुंटे पुलिस चौकी कनकबीरा द्वारा जिले के विभिन्न थानों / चौकियों से नामांकित कर्मचारियों को DFMD, HHMD ऑपरेट करने के संबंध मे प्रशिक्षण दिया गया।