CHHATTISGARHSARANGARH

पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम जयंती पर बुटीपारा में हुए वृक्षारोपण

Advertisement
Advertisement
Advertisement

सारंगढ़ । शाप्राशा बुटीपारा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत मिशन लाइफ व इको क्लब दिवस के साथ देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम के नाम पर वृक्षारोपण किया गया । प्रधान पाठक प्रियंका, चन्द्र कांति स्वर्णकार, रेखा यादव के द्वारा बाल संसद सारिका यादव क्लब की कैप्टन हैं व प्रिंस देवांगन , कुलदीप मुण्डा, तानिया कुम्हार , चाँदनी मुण्डा क्लब के समन्वयक हैं , पर्यावरणीय

गतिविधियों में भाग लेने के लिए शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित एवम प्रोत्साहित किया गया । एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौध-रोपण किया गया । इस अवसर पर शाला प्रबन्ध समिति अध्यक्ष निराकार मालाकार, उपाध्यक्ष जयपाल कुम्हार द्वारा वृक्षा रोपण किया गया । अंजली माली, झरना संवरा, कृष्ण कुमारी सिदार,पूर्णिमा सिदार मनीता मालाकार, अनिता मुण्डा,सुरुवती नागवंशी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button