CHHATTISGARHSARANGARH

नेशनल कराते चैम्पियनशिप में सानिया चौहान एवं सोनिया चौहान दो सगी बहनों ने जीता गोल्ड मेडल

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

सारंगढ़ ।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री श्री तोखन साहू और अध्यक्षता के रूप में बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला की गरिमामय उपस्थिती रही सभी अतिथियों ने माँ शारदा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम  विधिवत् शुरूआत किया एवं समापन में बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने बच्चों को मोटिवेशन किया एवं सानिया व सोनिया को बधाई दिया एवं हमारे छत्तीसगढ़ कराते संघ के अध्यक्ष श्री सुशील चंद्रा जनरल सेकेटरी श्री अविनाश सेट्ठी, और हमारे कोच सिहान आदिल खान सर (आर सी मेम्बर KAI इंडिया चीफ रेफरी / छत्तीसगढ़ वाइस प्रेसिडेंट / छत्तीसगढ़ रेफरी कमीशन चेयरमैन), पवन कश्यप एवं संजुकता मैम, रामू भैना व कौशल जाँगड़े बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया शोतोकान कराते डू इंडियन एशोसिएशन के तत्वधान में ऑल इंडिया कराते चैम्पियनशिप का आयोजन 22 और 23 जून को बिलासपुर के कोनी स्थित लखीराम अग्रवाल हॉल में किया गया इस खेल में पूरे भारत वर्ष के कई राज्यों से खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया और खेल में अपना जौहर दिखायें इसी कड़ी में सांरगढ़ अशोका पब्लिक स्कूल की छात्रा कु. सोनिया चौहान को सांरगढ़ अशोका पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री जे. पी. मिश्रा एवं सी. पी. एम. कालेज की छात्रा सानिया चौहान को सी. पी. एम. कालेज के चेयरमैन श्री किरण जयसवाल के कुशल मागदर्शन में दोनों बहन सानिया व सोनिया ने भाग लिया जिसमें सानिया चौहान ने काता में गोल्ड मेडल व कुमीते(फाईट) में गोल्ड मेडल जीतकर दो गोल्ड मेडल के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही सोनिया चौहान ने कुमीते (फाईट) में अपने विरोधियों को पछाड़ कर शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं खेल शिक्षक श्री कौशल ठेठवार, फकीरा यादव, प्रमोद यादव व केंवट सर का विशेष योगदान रहा एंव दोनों बच्चियों के जीत के लिए अशोका पब्लिक स्कूल के संचालक समिति के राजेश अग्रवाल, संजय पाण्डेय, अजेश पुरुषोत्तम अग्रवाल प्राचार्य श्री जे. पी. मिश्रा एवं सी. पी. एम. कालेज समिति के संचालक श्री किरण जयसवाल व प्राचार्य आर. के. मिश्रा ने बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button